Music

BRACKING

Loading...

Shivpuri News : आईटीबीपी शिवपुरी में बल के सर्वोत्तम प्रशिक्षण केंद्र चयन हेतु निरीक्षण, महिला प्रशिक्षार्थियों की प्रस्तुतियों की सराहना

शिवपुरी, 6 अगस्त 2025/  भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) के संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, शिवपुरी में 3 से 5 अगस्त 2025 तक आईटीबीपी बल के सर्वोत्तम प्रशिक्षण केन्द्र के चयन हेतु निरीक्षण किया गया। यह निरीक्षण भा.ति.सी.पु. अकादमी के उप महानिरीक्षक निशिथ चन्द्र द्वारा किया गया।

निरीक्षण के दौरान संस्थान के प्रशिक्षार्थियों ने इनडोर एवं आउटडोर प्रशिक्षण कौशल का प्रदर्शन किया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। महिला प्रशिक्षार्थियों की प्रस्तुतियों को विशेष रूप से सराहा गया, और प्रशिक्षण के दौरान तनाव प्रबंधन हेतु ऐसे रचनात्मक आयोजनों को जारी रखने पर बल दिया गया।

उप महानिरीक्षक श्री चन्द्र ने कहा कि यद्यपि बल में महिलाओं की संख्या मात्र 3–4 प्रतिशत है, फिर भी उनकी भागीदारी 30–40 प्रतिशत तक सक्रिय और प्रभावशाली है। उन्होंने महिला कर्मियों से आग्रह किया कि वे आगे आकर अपनी सक्षमता को पहचान दिलाएं।

निरीक्षण उपरांत श्री चन्द्र द्वारा पौधारोपण भी किया गया। इस अवसर पर संस्थान के द्वितीय कमान भरत बालकृष्ण वेरुलकर, उप सेनानी के. सोलई राज, जितेन्द्र कुमार प्रजापति, जगदीश सी.पी., सहायक सेनानी अनिल कुमार भावे सहित समस्त प्रशिक्षक एवं प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में उप महानिरीक्षक ने प्रशिक्षकों, आयोजकों और सभी प्रतिभागियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और सभी प्रस्तुतियों की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ