Music

BRACKING

Loading...

Shivpuri News : अग्निवीर सेना भर्ती रैली : युवाओं में भारी उत्साह

मिली जानकारी  अनुसार हम आप  को  बता दें की अभी  तक 363 युवाओं ने पूरी की दौड़, टीकमगढ़ और भिंड के 720 अभ्यर्थियों ने भाग लिया है 

शिवपुरी, 6 अगस्त 2025/ अग्निवीर सेना भर्ती रैली के तहत आज बुधवार को भर्ती का तीसरा दिन संपन्न हुआ। इस दिन मध्यप्रदेश के दो जिलों– टीकमगढ़ और भिंड से आए कुल 720 अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जिनमें से 363 युवाओं ने दौड़ की प्रारंभिक परीक्षा सफलतापूर्वक पूरी की।

टीकमगढ़ से 331 और भिंड से 389 युवाओं ने मैदान में पहुँचकर पूरे जोश और अनुशासन के साथ प्रतिभाग किया। सभी प्रतिभागियों ने शारीरिक क्षमता और दृढ़ इच्छाशक्ति का परिचय दिया।


सफल अभ्यर्थियों को अब अगली प्रक्रिया – शारीरिक दक्षता परीक्षण, दस्तावेज़ सत्यापन और चिकित्सकीय परीक्षण से गुजरना होगा। जिला प्रशासन शिवपुरी एवं सेना भर्ती कार्यालय ग्वालियर के संयुक्त समन्वय से रैली का आयोजन सुचारु रूप से किया जा रहा है। भर्ती प्रक्रिया पूर्णतः निष्पक्ष, पारदर्शी और योग्यता आधारित है। युवाओं को सलाह दी गई है कि वे किसी भी प्रकार के फर्जीवाड़े या दलालों के झांसे में न आएं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ