जिला स्तरीय समारोह की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों की बैठक आयोजित
शिवपुरी, 6 अगस्त 2025/ आगामी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह के भव्य, गरिमामय एवं उल्लासपूर्ण आयोजन के लिए तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं। इस संबंध में बुधवार को कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में समारोह की रूपरेखा तय करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश एवं दायित्व सौंपे गए।
कलेक्टर श्री चौधरी ने निर्देशित किया कि स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित जिला स्तरीय मुख्य समारोह 15 अगस्त को प्रातः 9 बजे पुलिस परेड ग्राउंड, शिवपुरी में आयोजित होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण के उपरांत राष्ट्रगान, राष्ट्रीय ध्वज को सलामी, परेड निरीक्षण, मार्च पास्ट एवं देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ होंगी।
उन्होंने कहा कि जिले के समस्त शासकीय एवं अर्द्धशासकीय कार्यालयों में प्रातः 8 बजे तक कार्यालय प्रमुखों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाना सुनिश्चित किया जाए। राष्ट्रीय ध्वज पर फूल अथवा अन्य सामग्री न रखी जाए। जन-गण-मन का सामूहिक गान एवं नियत समय पर ध्वज उतारने की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए।
बैठक में कलेक्टर ने निर्देशित किया कि सभी प्रमुख सार्वजनिक भवनों एवं राष्ट्रीय महत्व की इमारतों पर 14 अगस्त की शाम से रोशनी की व्यवस्था की जाए। कार्यक्रम स्थल पर साफ-सफाई, बैरिकेडिंग, पेयजल, बैठक व्यवस्था सहित मुख्य अतिथि की आगवानी तथा अन्य व्यवस्थाएं समय रहते पूर्ण कर ली जाएं। सांस्कृतिक कार्यक्रम देश की सभ्यता, संस्कृति और देशभक्ति से ओत-प्रोत हों। साथ ही पुलिस विभाग द्वारा सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से सुनिश्चित की जाए। कार्यक्रम स्थल पर मेडीकल टीम की व्यवस्था भी की जाए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हिमांशु जैन, अपर कलेक्टर दिनेश चंद्र शुक्ला, डिप्टी कलेक्टर एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ