20 किमी दूर खरई तहसील भेजने से ग्रामीण परेशान, बोले- जमीन कोलारस से लगी है तो तहसील क्यों दूर?
शिवपुरी जिले की कोलारस जनपद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम मोहरा, तिघरिया और वीरमखेड़ी के ग्रामीणों ने इन गांवों को फिर से कोलारस तहसील में शामिल किए जाने की मांग की है। ग्रामीणों ने इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी कोलारस को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने कहा है कि उन्हें नई तहसील खरई में जोड़ दिया गया है, जो कि गांवों से काफी दूर है और रोजमर्रा के कामों में भारी परेशानी हो रही है।
कहा- जमीन कोलारस नगर सीमा से सटी हुई है
ग्रामीणों का कहना है कि ये गांव पहले कोलारस तहसील का हिस्सा थे और उनकी जमीनें कोलारस नगर सीमा से सीधे लगी हुई हैं। ग्राम मोहरा कोलारस से मात्र 2.5 किमी दूर है। ग्राम तिघरिया की दूरी 3 किमी है ग्राम वीरमखेड़ी की दूरी 2 किमी है।
इसके विपरीत, अब इन्हें नई तहसील खरई, जो कि 20 किलोमीटर दूर है, में जोड़ दिया गया है। इससे ग्रामीणों को राजस्व कार्यों के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है।
ग्रामीणों ने कहा कि खरई जाने के लिए उन्हें सुनसान और असुरक्षित रास्तों से होकर गुजरना पड़ता है, जिससे खासकर महिलाओं के लिए खतरा बना रहता है। वहीं फोरलेन मार्ग से घूमकर जाने पर दूरी 25 से 30 किमी तक हो जाती है, जिससे 2 घंटे का समय केवल आने-जाने में लग जाता है।
पूर्व की स्थिति बहाल करने की मांग -
ग्रामीणों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि उनकी परेशानी को समझा जाए और तीनों गांवों को पूर्व की भांति कोलारस तहसील में यथावत रखा जाए, जिससे उन्हें राजस्व संबंधित कार्यों के लिए ज्यादा दूरी न तय करनी पड़े।
0 टिप्पणियाँ