Music

BRACKING

Loading...

Shivpuri News : चार विकासखंडों के दस चिकित्सकीय दलों ने नौ गांवों आयोजित किए स्वास्थ्य शिविर

 अति बर्षा ग्रस्त ग्रामीणों क्षैत्र में आयोजित हो रहे कैंप 

।। शिवपुरी 2 अगस्त 2025।। अति बर्षा से प्रभावित ग्रामीण क्षैत्र में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित किए जा रहे स्वास्थ्य शिविरों में आज 4 विकासखंडों में 10 चिकित्सकीय दलों ने 9 गांव में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन कर 672 रोगियों को उपचारित किया। 


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय ऋषीश्वर ने प्रेस को जारी जानकारी में बताया कि कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी के निर्देशानुसार जिले में अति वृष्टि से प्रभावित हुए ग्रामों में स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने के निर्देश खंड चिकित्सा अधिकारियों को जारी किए गए थे । जिस पर जिले के 04 विकासखंडों के कुल 09 ग्रामों में 10 चिकित्सकीय दलों ने स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया। 

सीएमएचओ डॉ संजय ऋषीश्वर ने बताया कि विकासखंड बदरवास के ग्राम लालपुर एवं झंडी में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिनमें कुल 183 रोगी विभिन्न स्वास्थ्य समस्या से पीडित मिले। इसी प्रकार करैरा विकासखंड के ग्राम सिलानगर की आदिवासी बस्ती में 42 रोगी उपचारित किए गए। कोलारस विकासखंड के बाढ प्रभावित पचावली, लिलवारा, संगेश्वर, अनंतपुर में 370 रोगी चिकित्सक दल को मिले जहां रोगियों को उपचारित किया गया।  स्वास्थ्य विभाग के सतनवाडा विकासखंड के ग्राम विची औंर बूडी राई में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया। जहां 77 रोगी मिले।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ