खबर शिवपुरी जिले से आ रही है जंहा बताया जा रहा है शिवपुरी जिले के सतनबाड़ा रेंज , गोपालपुर थाना अंतर्गत दोव्यक्तियों को वनविभाग की टीम ने अरेस्ट कर लिया है मिली जनकारी अनुशार हम आप आप को बता दे की शिवपुरी में वन विभाग की टीम ने सतनबाड़ा रेंज के अंर्तगत गोपालपुर थाना छेत्र के गोपालपुर गांव से जंगली सूअर का कटा हुआ मांस बरामद किया है। टीम ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। दोनों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।सबरेंज गोपालपुर के बीट गोपालपुर में आशारानी चौराहा पर एक घर से अवैध शिकार की सूचना मिली थी। वन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए प्रकाश पुत्र किसना आदिवासी (45) और ब्रजेश पुत्र प्रकाश आदिवासी (21) को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी गोपालपुर के रहने वाले हैं। इनके खिलाफ वन अपराध प्रकरण क्रमांक 500/23 दर्ज किया गया है। न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी शिवपुरी ने दोनों आरोपियों को जिला जेल भेजने के आदेश दिए। इस कार्रवाई में वन परिक्षेत्र अधिकारी सतनवाड़ा माधव सिकरवार और परिक्षेत्र सहायक गोपालपुर संजीव वर्मा सहित अन्य स्टाफ शामिल था। वनमंडलाधिकारी शिवपुरी सुधांशु यादव ने कहा कि वन्य प्राणियों के शिकार में शामिल किसी भी आरोपी को छोड़ा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाई से अवैध शिकार की घटनाओं पर रोक लगेगी
0 टिप्पणियाँ