Music

BRACKING

Loading...

Shivpuri News : : घुटनों तक पानी में से होकर पहुंची प्रसूता

 

शिवपुरी _बारिश में डूबा खरई का स्वास्थ्य केंद्र : घुटनों तक पानी में से होकर पहुंची प्रसूता, मरीज बेहाल


शिवपुरी जिले के कोलारस तहसील के खरई गांव का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बारिश के दिनों में बदहाली का शिकार हो गया है। अस्पताल परिसर में बारिश का पानी भर जाने से मरीजों और परिजनों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

शनिवार को छीपौल गांव की एक प्रसूता को डिलीवरी के लिए अस्पताल लाया गया। परिजनों को उसे घुटनों तक भरे पानी से निकालकर अंदर पहुंचाना पड़ा। ग्रामीण धर्मेंद्र ने बताया कि उनके परिवार की महिला को भी डिलीवरी के लिए भर्ती कराया गया है, लेकिन अस्पताल तक आना-जाना बेहद मुश्किल है। पानी भरे रहने से सर्दी-जुकाम के मरीजों की परेशानी बढ़ गई है और मच्छरों का प्रकोप भी फैल रहा है।


ग्रामीणों ने बताया कि पहले तालाब का पानी बाहर निकल जाता था, लेकिन निकासी रोक देने से अब उल्टा पानी अस्पताल परिसर में भर रहा है। उनका कहना है कि अगर बारिश और हुई तो अस्पताल के भीतर तक पानी घुस सकता है।


इस मामले में कोलारस बीएमओ डॉ. संजय राठौर ने कहा कि पानी निकासी को लेकर एसडीएम को पत्र भेज दिया गया है और नायाब तहसीलदार व सरपंच को भी अवगत करा दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ