Music

BRACKING

Loading...

shivpuri News : शिवपुरी बन विभाग ने तीनसौ बीघा को कराया अबेध कब्जे कराया मुक्त

शिवपुरीजिले में वन विभाग ने शुक्रवार को वन भूमि पर अवैध कब्जे के खिलाफ व्यापक स्तर पर सख्त कार्रवाई की है। इस अभियान के तहत 100 से अधिक कर्मचारियों, 12 जेसीबी मशीनों और 3 ट्रैक्टर-कल्टी वेटरों की मदद से 300 बीघा वन भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। यह कार्रवाई सामान्य वनमण्डल शिवपुरी अंतर्गत वन परिक्षेत्र करैरा की सबरेंज अमोला-उत्तर, बीट बांसगढ़ के कक्ष क्रमांक आर.एफ.-444 एवं आर.एफ.-445 बरुआ नाला में की है जानकारी के अनुसार, सूवेलाल ठाकुर, चतुर ठाकुर, देवेंद्र ठाकुर, चन्दू ठाकुर, भाव सिंह, राजेन्द्र सिंह गुर्जर (निवासी सिलानगर), रामा कुशवाहा (निवासी बांसगढ़), बृजभान ठाकुर, बल्लू (निवासी सोन्हर), जगदीश सिंह ठाकुर (निवासी आमोलपठा) सहित अन्य सहयोगियों द्वारा इस वन भूमि पर लंबे समय से अवैध कब्जा कर खेती की जा रही थी। वन विभाग को इस संबंध में लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थीं। शिकायतों के आधार पर विधिवत जांच की गई और अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध बेदखली आदेश जारी किए गए। इसके बाद अतिक्रमण निरोधी अभियान के तहत 100 से अधिक वन कर्मचारी, राजस्व विभाग और पुलिस विभाग के संयुक्त बल के साथ मौके पर पहुंचे।

कार्रवाई के दौरान 12 जेसीबी मशीनों और 3 ट्रैक्टर-कल्टीवेटरों की मदद से खड़ी फसल को नष्ट किया गया और पूरी वन भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया। भविष्य में दोबारा अतिक्रमण रोकने के उद्देश्य से मौके पर कंटूर ट्रेंच भी खुदवाई गईं।यह पूरी कार्रवाई वनमण्डलाधिकारी शिवपुरी सुधांशु यादव के निर्देशन में तथा उप वन मण्डलाधिकारी करैरा आदित्य शांडिल्य के नेतृत्व में हुई। अभियान के दौरान लक्ष्मण सिंह मीणा, गोपाल सिंह जाटव एवं ऋषभ बिसारिया भी मौजूद रहे। वन विभाग ने बताया कि भविष्य में मुक्त कराई गई इस वन भूमि पर वृहद स्तर पर पौधारोपण करेंगे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ