शिवपुरी शहर के फिजिकल थाना क्षेत्र में 17 वर्षीय नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आने के बाद माहौल गरमा गया। आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज न होने से नाराज परिजनों और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने फिजिकल थाने पहुंचकर जमकर नारेबाजी की और तत्काल कार्रवाई की मांग की। सूचना मिलने पर एसडीओपी संजय चतुर्वेदी मौके पर पहुंचे। करीब डेढ़ घंटे के हंगामे के बाद पुलिस ने आरोपी राजा खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की, तब जाकर स्थिति शांत हुई।
जानकारी के अनुसार फिजिकल थाना क्षेत्र निवासी 21 वर्षीय राजा खान पिछले तीन माह से पड़ोस में रहने वाली 17 वर्षीय छात्रा को परेशान कर रहा था। पीड़िता के अनुसार आरोपी रास्ते में बाइक रोककर बात करने का दबाव बनाता था। शुक्रवार शाम करीब 5 बजे जब वह दुकान पर बिस्किट लेने गई, तो आरोपी ने टॉफी देने के बहाने अश्लील इशारे किए और छत पर आने की बात कही। परेशान होकर छात्रा ने यह बात अपने परिजनों को बताई।
बतादें कि पीड़िता का भाई शुक्रवार रात थाने एफआईआर दर्ज कराने पहुंचा था, लेकिन सुबह दर्ज करने का आश्वासन दिया गया। दोपहर तक मामला दर्ज न होने पर बजरंग दल के कार्यकर्ता भड़क गए और थाने पर प्रदर्शन किया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 79, 11(i) और 12 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
0 टिप्पणियाँ