Music

BRACKING

Loading...

shivpuri news : सीएमओ आवास में लगी दुकानों को गिराया

शिवपुरी जिले की नगर पंचायत बैराड़ में सरकारी संपत्ति पर अवैध कब्जे के खिलाफ प्रशासन ने शुक्रवार को सख्त कार्रवाई की। सीएमओ आवास से लगी सरकारी भूमि पर बनीं दो अवैध दुकानों को बुलडोजर से ढहा दिया गया। इस कार्रवाई के दौरान तहसीलदार दुर्गपाल वैश्य, सीएमओ बाबूलाल कुशवाह और थाना प्रभारी सुरेश शर्मा अपने दलबल के साथ मौके पर मौजूद रहे और पूरी प्रक्रिया की निगरानी की 

यह कार्रवाई नगर परिषद के कर्मचारी संजय गुप्ता पर लगे आरोपों के बाद की गई। संजय गुप्ता पर सीएमओ के लिए निर्धारित सरकारी आवास पर कब्जा करने और उससे लगी सरकारी भूमि पर दो अवैध दुकानें बनाकर किराए पर देने का आरोप है।कार्रवाई के समय संजय गुप्ता मौके से फरार हो गया, जबकि उसके परिवार की महिलाओं और बच्चों ने मकान के अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। प्रशासन और पुलिस की समझाइश के बावजूद दरवाजा नहीं खोला गया।

तहसीलदार दुर्गपाल वैश्य ने बताया कि इस मकान को भी एक-दो दिन के भीतर खाली करा लिया जाएगा। जानकारी के अनुसार, इन अवैध दुकानों में से एक नगर परिषद के पार्षद के पास किराए पर थी, जिसके लिए 5 लाख रुपए एडवांस और 20 हजार रुपए मासिक किराया तय होना बताया गया था।

कोर्ट द्वारा कर्मचारी संजय गुप्ता का दावा खारिज किए जाने के बाद प्रशासन ने यह कार्रवाई शुरू की है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि शेष मकान को भी शीघ्र खाली कराकर सरकारी संपत्ति को पूरी तरह कब्जामुक्त कराया जाएगा। सीएमओ बाबूलाल कुशवाह ने पुष्टि की कि नगर परिषद न्यायालय से यह मामला जीत चुकी है। उन्होंने बताया कि अवैध दुकानें हटा दी गई हैं और बाकी मकान को भी जल्द ही खाली करा लिया जाएगा।

इधर, मेडिकल कॉलेज के बाहर लगी 7 गुमठियां हटाईं

शिवपुरी नगर पालिका शिवपुरी के अतिक्रमण हटाओ अमले ने मेडिकल कॉलेज परिसर के बाहर कार्रवाई करते हुए सड़क किनारे रखी गई गुमठियों और अस्थायी हाथ ठेला दुकानों को हटाया। कार्रवाई के दौरान करीब सात गुमठियों को हटाकर क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।नगर पालिका के अतिक्रमण हटाओ दल के प्रभारी अशोक खरे ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के बाहर गुमठियां लगाकर कब्जा किए जाने की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इन्हीं शिकायतों के आधार पर अमले ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की और अवैध रूप से रखी गई गुमठियों को हटवाया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ