Music

BRACKING

Loading...

Shipuri News : लाड़ली बहना सिर्फ एक योजना नहीं, बहनों के आर्थिक सशक्तिकरण की पहल है

शिवपुरी, 16 जनवरी 2026/ शिवपुरी मानस भवन में लाड़ली बहनों के खातों में राशि आन्तरण कार्यक्रम का कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। जिसमें स्वास्थ्य शिविर एवं विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया गया। आयोजन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नर्मदापुरम में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया।

कार्यक्रम में कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी, विधायक देवेन्द्र जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव, जनपद अध्यक्ष हेमलता रावत, महिला मोर्चा अध्यक्ष सीमा शिवहरे, सांसद प्रतिनिधि हरिओम राठौर, जिला महामंत्री लवलेश जैन, जिला मंत्री डॉ.रश्मी गुप्ता, प्रेस प्रकोष्ठ मुकेश जैन, जिला कार्यक्रम अधिकारी धीरेंद्र सिंह जादौन उपस्थित रहे।

विधायक देवेन्द्र जैन ने कहा कि लाडली बहना योजना केवल एक सरकारी योजना नहीं है, बल्कि यह बहनों के आर्थिक सशक्तिकरण की पहल है। हमारी संस्कृति में बहन बेटियों के सम्मान की परंपरा है, मध्यप्रदेश सरकार की यह योजना सांस्कृतिक और आर्थिक मजबूती प्रदान करने वाली है। आज जिले की 284893 बहनों के खातों में रूपये 42.04 करोड़ की राशि भेजी जा रही है।

जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव ने कहा कि म.प्र. सरकार महिलाओ एवं गरीबों के हित में कार्य कर रही है। इस योजना से महिला आर्थिक रूप से सशक्त एवं सक्षम हुई है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के मार्गदर्शन में 17 मार्च से 24 मार्च तक आयोजित वृहद स्वास्थ्य शिविर के संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि अधिक से अधिक महिलाएं शिविर में पंजीयन कराकर स्वास्थ्य शिविर का लाभ लें।

कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष हेमलता रावत ने कहा कि वर्तमान में महिलाओं का सशक्त होना बहुत आवश्यक है सरकार विभिन्न योजना के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाने का प्रयास कर रही हैं।

कार्यक्रम का संचालन गिरीश मिश्रा के द्वारा किया गया तथा समापन के पश्चात आभार प्रदर्शन जिला कार्यक्रम अधिकारी धीरेंद्र सिंह जादौन के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुति देने वाली बालिकाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये तथा प्रतीक स्वरूप दो लाडली बहनाओ को सम्मानित किया गया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ