Music

BRACKING

Loading...

Shivpuri News : विकासखण्ड कोलारस में नयी चेतना अभियान 4.0 के अंतर्गत स्वास्थ्य शिविर आयोजित



शिवपुरी, 16 जनवरी 2026/ नयी चेतना अभियान 4.0 के अंतर्गत विकासखण्ड कोलारस में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर में विकासखण्ड के सभी पाँच संकुलों की समूह की दीदियों तथा संकुल एवं ग्राम स्तर के पदाधिकारियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।

आयोजन के दौरान समूह की महिलाओं ने 70 महिलाओं के स्वास्थ्य की डॉक्टर के द्वारा जांच की, खून की जांच की गयी गर्भवती महिलाओं की जांच की गई एवं निशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराई गई।

कार्यक्रम में ब्लॉक मैनेजर संजय सिंह चौहान, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ.संजय राठौर, डॉ.कमल धाकड़, डॉ.इंदु जैन, एबीएम रामसुशील तिवारी, राजकुमार राठौर, अमित बंसल, आशीष चतुर्वेदी सहित आजीविका मिशन के समूह की 102 महिला एवं पुरुषों सदस्यों ने भाग लिया एवं अपने स्वास्थ्य की जांच कराई गई। कार्यक्रम आजीविका भवन कोलारस पर आयोजित किया 


मुख्यमंत्री द्वारा सर्किल जेल शिवपुरी के 02 बंदियों के परिजनों को ई-रिक्शा एवं 11 हजार रूपए देकर किया पुरस्कृत


शिवपुरी, 16 जनवरी 2026/ वैश्विक सभ्यताओं के संघर्ष और औदार्य की महागाथा महाभारत पर केन्द्रित देश का पहला और अब तक का सबसे बड़ा सांस्कृतिक आयोजन भोपाल के भारत भवन में 16 से 24 जनवरी 2026 की तिथियों में मध्यप्रदेश शासन, संस्कृति विभाग अंतर्गत वीर भारत न्यास द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इस समागम का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा किया जा रहा है।

पुरस्कार प्राप्त करने वाले बंदियों में से सर्किल जेल शिवपुरी से बंदी भूरा ऊर्फ नितिन तिवारी, निवासी रन्नौद को प्रथम पुरस्कार के तहत ई-रिक्शा तथा बंदी शिशुपाल सैन, निवासी छोटी खजूरी, बदरवास को द्वितीय पुरस्कार के तहत 11 हजार रुपये की राशि का विशेष पुरस्कार प्रदान कर किया जा रहा है यह पुरस्कार बंदियों के परिजनों को आज भारत भवन भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा प्रदान किया जा रहा है।

इस अवसर पर गीता जयंती पर अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव अंतर्गत वीर भारत न्यास, श्रीकृष्ण पाथेय न्यास, विश्व गीता प्रतिष्ठानम, इस्कॉन, कृषि उद्योग विकास परिषद द्वारा श्रीमद्भागवत गीता ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन संपूर्ण मध्य प्रदेश में 7 से 28 नवंबर 2025 तक किया गया था। इसके समानांतर प्रदेश के 123 जेलों में श्रीमद्भागवत गीता ज्ञान प्रतियोगिता की ऑफलाइन प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। जिसमें 2175 कारावास बंदियों ने भाग लिया जिसमें से 30 प्रतिभागियों को पुरस्कार दिए जा रहे हैं, जिसमें 13 को ई रिक्शा और 17 को 11 हजार का विशेष पुरस्कार दिए जायेंगे।

जेल अधीक्षक रमेशचन्द्र आर्य ने बताया कि शिवपुरी सर्किल से 135 बंदियों ने श्रीमदभागवत गीता ज्ञान प्रतियोगिता में भाग लिया था। पुरुस्कार की घोषणा का समाचार मिलते ही बंदियों में लिये आपार खुशी का वातावरण बन गया है। उन्होने बताया कि यह पुरुस्कार बंदियों एवं उनके परिजनों के साथ-साथ यह शिवपुरी जेल के लिये बेहद खुशी एवं गौरव का पल है, इससे और बंदियों में भी भारतीय संस्कृति ज्ञान अर्जन के लिये रुची बढ़ गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ