Music

BRACKING

Loading...

SHIVPURI NEWS : विकासखण्ड कोलारस में ‘नयी चेतना अभियान 4.0’ के अंतर्गत पतंग महोत्सव का आयोजन

 


विकासखंड कोलारस में नयी चेतना अभियान 4.0 के अंतर्गत मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर विशेष गतिविधि “हौंसलों की उड़ान” का आयोजन आजीविका भवन कोलारस में किया गया। इस अवसर पर विशेष पतंग महोत्सव एवं गुड़–तिल बैठक आयोजित की गई। कार्यक्रम में विकासखण्ड के सभी पाँच संकुलों की समूह की दीदियों तथा संकुल एवं ग्राम स्तर के पदाधिकारियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। आयोजन के दौरान म्यूजिकल चेयर, पतंग प्रतियोगिता सहित अनेक मनोरंजक एवं सहभागितापूर्ण गतिविधियाँ संपन्न हुईं, जिनमें सभी प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के समापन पर उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा आपस में तिल–गुड़ के लड्डुओं का वितरण कर एक-दूसरे का मुंह मीठा किया गया तथा आपसी सौहार्द, एकता और मिठास का संदेश दिया गया। यह आयोजन उल्लास, सहयोग और सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर रहा। कार्यक्रम मे ब्लॉक मैनेजर संजय सिंह चौहान, रामसुशील तिवारी, राजकुमार राठौर, अमित बंसल, आशीष चतुर्वेदी सहित आजीविका मिशन के समूह कि 200 सदस्यों ने भाग लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ