शिवपुरी जिले के नरवर कस्बे में दिनदहाड़े महिला और दो बच्चों के मंगलवार को हुए अपहरण से मची सनसनी के मामले में नरवर पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए अपहृता महिला और दोनों बच्चों को सुरक्षित बरामद कर लिया है। जांच में सामने आया है कि अपहरण की साजिश महिला के पति ने ही रची थी, जो भरण-पोषण के मामले में न्यायालयी राजीनामा कराने का दबाव बना रहा था। पुलिस ने पति समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है।
पुलिस के अनुसार 13 जनवरी 2026 को फरियादी नरेन्द्र जाटव की रिपोर्ट पर थाना नरवर में अपराध क्रमांक 07/26 धारा 137(2), 140(3), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। सोशल मीडिया पर महिला और बच्चों को जबरन कार में डालकर ले जाने का सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद पुलिस ने गंभीरता से जांच शुरू की।
मामले में पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देश पर विशेष टीमें गठित की गईं। सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण और मुखबिर तंत्र की मदद से पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी महिला और बच्चों को लेकर ग्राम पाडरखेड़ा–जंगीपुर के तालाब के पास मौजूद हैं। नरवर, गोपालपुर और बैराड़ थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में थाना गोपालपुर क्षेत्र से महिला और दोनों बच्चों को सुरक्षित मुक्त कराया गया।
2014 में हुई थी शादी, 5 साल से रह रहे थे अलग -
पुलिस जांच में सामने आया है कि पार्वती जाटव (38) की शादी वर्ष 2014 में जगतसिंह जाटव से हुई थी। दंपती के दो बच्चे हैं, जिनकी उम्र क्रमशः 9 और 7 वर्ष है। पति-पत्नी पिछले करीब 5 वर्षों से अलग रह रहे थे। इस दौरान तलाक और भरण-पोषण का मामला न्यायालय में लंबित था।
राजीनामे से इनकार बना अपहरण की वजह -
पुलिस के मुताबिक आरोपी पति भरण-पोषण के प्रकरण में महिला पर राजीनामा करने का दबाव बना रहा था। जब महिला ने इससे साफ इनकार कर दिया, तो उसने अपने देवर, एक दोस्त और ड्राइवर के साथ मिलकर अपहरण की साजिश रची। घटना के दिन महिला अपने बच्चों को स्कूल से छुट्टी के बाद लेकर लौट रही थी, तभी कार से आए आरोपियों ने तीनों को जबरन बिठाकर ले गए।
अपहरण के बाद आरोपी महिला और बच्चों को रातभर गोपालपुर क्षेत्र के जंगलों में घुमाते रहे। सुबह मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों को सुरक्षित बरामद कर लिया।
गिरफ्तारी और आगे की कार्रवाई
पुलिस ने आरोपी पति जगतसिंह जाटव निवासी निजामपुर मगरोनी और उसके दोस्त शिवकुमार गुर्जर निवासी भीकनपुर फतेहाबाद (आगरा) को गिरफ्तार किया है। देवर पदम जाटव और ड्राइवर की तलाश जारी है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
इस पूरे अभियान में निरीक्षक विनय यादव थाना प्रभारी नरवर, उपनिरीक्षक प्रियंका शुक्ला, उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र शिवहरे थाना बैराड़ और उपनिरीक्षक विनोद यादव थाना गोपालपुर की भूमिका सराहनीय रही।
पुलिस का कहना है कि फरार आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी और मामले में सख्त कार्रवाई होगी।

0 टिप्पणियाँ