Music

BRACKING

Loading...

गायों को छोड़ा मुक्तिधाम मैं,तड़प तड़प कर मर रही है,कहा गए गायो के संरक्षक  


शिवपुरी।जिले के करेरा तहसील के ग्राम कुचलोन में  गाय माताओं की हालत गंभीर ग्रामीणों ने मुक्तिधाम के अंदर गाय माताओं को बंद कर दिया है और उन्हें मरने  के लिए छोड़ दिया है कई ग्रामीणों की हरकत तो इतनी शर्मनाक है कि गायों के पैरों में किले ठोक दी है। जिससे कई गाय तड़प तड़प के मर चुकी हैं शर्म आती है इस देश में जहां गाय को माता का रूप दिया है गाय माता के अंदर सच 36 कोटि देवता विराजमान रहते हैं उस गाय माता पर इतने अत्याचार अगर फास्टसमाचार डॉट कॉम की आवाज जिस किसी गाय भक्तों तक पहुंच रही हूं तो एक पुण्य का काम करें इन गाय माताओं को मुक्त कराएं और जिसने इतने शर्मनाक काम किया है उस पर कार्यवाही कराएं।

कहा गए गायो के संरक्षक,कार्यकर्ता

शर्मशार करने बाली बात यहाँ सामने आई है ग्राम कुचलोंन मैं आप देख सकते हो कि किस तरह बेशर्मी की हदें पार करके यहाँ गयो को मुक्तिधाम मैं रखा गया है गाय तड़प तड़प कर मरती जा रही है और देखने बाला कोई भी नही है कहा है गायो के संरक्षक

इनका कहना है

गायो को जल्द से जल्द मुक्त कराया जाएगा 

विनोदपुरी

बजरंगदल संयोजक






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ