Music

BRACKING

Loading...

शिवपुरी पुलिस द्वारा 307 के मामले के आरोपी को 48 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार

*शिवपुरी पुलिस द्वारा 307 के मामले के आरोपी को 48 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार*
दिनांक 19.04.19 की रात्रि 9 बजे फरियादी राजू पुत्र गुलाब जाटव  उम्र 19 साल निवासी ग्राम मकरारा की घायल अवस्था में सूचना जिला चिकित्सालय शिवपुरी से प्राप्त हुई जिसमें फरियादी द्वारा बताया कि आरोपी ब्रजभान प्रजापति निवासी ग्राम मकरारा द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर मुझसे गाली गलौज व झगड़ा किया और  जान से मारने की नियत से बाएं पैर की जांघ में गोली मार दी । सूचना पर से थाना तेंदुआ में अपराध क्रमांक 43/19 धारा 307,323,294 भा द वि एवं 3(2)5,3(1)ध,3(1)द sc-st एक्ट का आरोपी के विरूद्ध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना एसडीओपी कोलारस श्री अमरनाथ वर्मा द्वारा शुरू कर आरोपी की तलाश शुरू की गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश हिंगणकर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री गजेंद्र सिंह कंवर के मार्गदर्शन में एस.डी.ओ.पी. कोलारस श्री अमरनाथ वर्मा  को सूचना प्राप्त हुई कि उक्त घटना को अंजाम देने वाला आरोपी अभी ग्राम खरई में है सूचना पर से  एसडीओपी कोलारस के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 21.04.19 को मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश देकर आरोपी धांसू उर्फ बृजभान पुत्र रामजीलाल उम्र 29 साल निवासी ग्राम मकरारा को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो उसने उक्त घटना करना स्वीकार किया साथ ही साथ आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त कट्टा एवं खाली खोखा भी जप्त किया गया।
इस कार्यवाही में एसडीओपी कोलारस श्री अमरनाथ वर्मा, थाना प्रभारी तेंदुआ उनि. विकास यादव प्रधान आरक्षक राकेश सेंगर,राजपाल माजी,आरक्षक सुरेश कुमार,आरक्षक बलवंत पाल एवं आरक्षक भग्गू भिलाला की सराहनीय भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ