Music

BRACKING

Loading...

शिवपुरी पुलिस द्वारा नशीले मादक पदार्थ के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही 4 लाख 12 हजार रू के नशीले पदार्थ एवं 6 लाख की कार के साथ तीन आरोपियों को दबोचा

शिवपुरी पुलिस द्वारा नशीले मादक पदार्थ के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही । ,4 लाख 12 हजार रू के नशीले पदार्थ एवं 6 लाख की कार के साथ तीन आरोपियों को दबोचा

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश हिंगणकर के निर्देशन में शिवपुरी जिले में नशीले मादक पदार्थ रखने वाले एवं उसका परिवहन करने वाले लोगों के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी है, जिले में अवैध मादक पदार्थों का कारोबार चलने की सूचना वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवपुरी को प्राप्त हो रही थी जिस पर से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा सभी थाना प्रभारियों को इस दिशा में कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए जिसके परिणामस्वरूप  थाना दिनारा, कोतवाली एवं पिछोर ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 4 लाख 12 हजार रूपये का गांजा एवं स्मैक तथा की एक इंडिगो कार कुल मश्रुका कीमत 10 लाख 12 हजार रू का जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
दिनांक 08.04.19 कोे थाना प्रभारी दिनारा उनि. कैलाश नारायण शर्मा को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि पिछोर रोड़ तिराहे के पास हाईवे रोड़ दिनारा तरफ एक कार से एक व्यक्ति अवैध नशीले मादक पदार्थ भरकर ला रहा है और बेचने की फिराक में है। थाना प्रभारी दिनारा द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवपुरी को अवगत कराया जिस पर से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए अति. पुलिस अधीक्षक शिवुपरी श्री गजेन्द्र सिंह कंवर को आदेशित किया कि तत्काल कार्यवाही कर मुझे अवगत करावें पर से अति. पुलिस अधीक्षक शिवुपरी एवं एसडीओपी करैरा श्री आत्माराम शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दिनारा के नेत्रत्व में टीम बनाकर मुखबिर द्वारा बताए गये स्थान पर रवाना किया गया, पुलिस टीम द्वारा पिछोर रोड़ तिराहे के पास हाईवे रोड़ दिनारा में पहुंचकर चैकिंग शुरू की चैकिंग के दौरान उन्हे एक कार मुखबिर के बताये रंग की आती दिखी जैसे ही पुलिस टीम ने उक्त कार को रोकने की कोशिस की तो आरोपी चालक द्वारा कार को भागने की कोशिस की परन्तु पुलिस टीम ने बड़ी ही मुस्तेदी और साहस के साथ उक्त कार को रोककर आरोपी चालक को दबोचकर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम हेमंत पुत्र रामकिशन राय उम्र 32 साल निवासी मकान नंबर 105 सेक्टर 4 विनयनगर बहोड़ापुर को का होना बताया बाद आरोपी की कार की तलाशी ली गई तो उसमें से आरोपी चालक से अवैध गांजा कुल 31 किलोग्राम कीमत 300000 रू एव ंएक इंडिगो कार क्रमांक एमपी 07 सीए 7747 कुल मश्रुका कीमत करीबन 900000 रू का विधिवत जप्त कर आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया।
इसी क्रम में थाना प्रभारी कोतवाली निरी. बादाम सिंह यादव द्वारा मुखबिर सूचना पर अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री गजेन्द्र सिंह कंवर एवं एसडीओपी शिवपुरी श्री शिवसिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में पुराने रोडवेज बस स्टैण्ड के पास से पुलिस टीम द्वारा एक व्यक्ति को दबोचकर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम पंकज पुत्र रमेशचंद महेश्वरी उम्र 35 साल निवासी गुलाब साहब की दरगाह के पास शिवानगर फिजिकल शिवपुरी का होना बताया बाद आरोपी की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 10 ग्राम स्मैक कीमत लगभग 100000 रू की विधिवत जप्त की गई बाद आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया।
इसी क्रम में थाना प्रभारी पिछोर निरी. अजय भार्गव द्वारा मुखबिर सूचना पर अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री गजेन्द्र सिंह कंवर के मार्गदर्शन में ग्राम गणेशपुरा में विद्युत डीपी के पास से पुलिस टीम द्वारा एक व्यक्ति को दबोचकर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम रमेश पुत्र सियाराम लोधी उम्र 55 साल निवासी ग्राम गणेशपुरा जुंगीपुर का होना बताया बाद आरोपी की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 1200 ग्राम गांजा कीमत लगभग 12000 रू का विधिवत जप्त किया गया बाद आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया।
इस सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना दिनारा की पुलिस टीम थाना प्रभारी दिनारा उनि के.एन. शर्मा, सउनि विनोद गौतम, प्रआर ताराचंन्द, आर. पीकेश, आर. मृत्युन्जय, अंकित, मनीष, धर्मपाल , थाना कोतवाली की पुलिस टीम-थाना प्रभारी कोतवाली निरी. बादाम सिंह यादव, उनि रामेश्वर शर्मा, उनि अरविंद छारी ,सउनि भोलाराम पुरोहित, सउनि आबिद खान ,आर. नरेश और आर. सियाराम एवं थाना पिछोर की पुलिस टीम-थाना प्रभारी पिछोर निरी. अजय भार्गव, उनि. संजीव पंवार, आरक्षक रामनाथ,  मंजीत,  कुलदीप एवं आरक्षक मांगीलाल की सराहनीय भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ