Music

BRACKING

Loading...

कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी शासकीय गेहूं उपार्जन केंद्र पड़ौरा (साइलो बैग) पर किसानों की समस्याओं को जानने के लिए पहुंचे।

कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी शासकीय गेहूं उपार्जन केंद्र पड़ौरा (साइलो बैग) पर किसानों की समस्याओं को जानने के लिए पहुंचे। दिनांक 11-04-2019 गुरुवार को शासकीय गेहूं उपार्जन केन्द्र बेहंटा पड़ौरा (साइलो बैग) पर किसानों की समस्याओं को जानने के लिए पहुंचाने।कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने बताया की।
पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष गेंहू भरने की 2 मशीनों की बजाय 1 ही मशीन लगाई गयी है,उस 1 के भी ट्रांजिट में लगाए 2 ट्रांजिट वाहनों में से 1 ही  काम कर रहा है 1 प्रतिदिन खराब हो रहा है। कुल मिलाकर पिछले वर्ष की तुलना में केवल 25% सुविधा ही किसानों को दी जा रही है। इस असुविधा के बारे में एवं किसानों को पिछले वर्ष की तरह सुविधा मुहैया कराने हेतु मेरे द्वारा आज माननीय कलेक्टर महोदय शिवपुरी और एस.डी.एम कोलारस को अवगत कराया गया तथा पनामा कंपनी ठेकेदार को भी मोबाइल पर निर्देश दिए।किसानों को छाया तथा पेयजल की समुचित व्यवस्था हेतु कंपनी के कर्मचारियों को निर्देश दिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ