Shivpuri News
शिवपुरी। प्लाट के अतिक्रमण के मामले को लेकर जब पत्रकार निशी भार्गव एवं साथी शेखर यादव की अबैध पैसे मांगने के बारे में लेनदेन की रिकॉर्डिंग एवं ब्लैकमेल की शिकायत जब प्रार्थी ने पुलिस से आबेदन देकर की तब सभी पत्रकारों ने ऑडियो के साथ इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसी के चलते पत्रकार मयंक खत्री ने भी इस खबर को प्रकाशित किया था। जिसके चलते पत्रकार निशी भार्गव के साथी पत्रकार शेखर यादव ने मयंक कुमार को जान से मारने की धमकी दे डाली। एवं आगे याद रखना ये भी कहा।


0 टिप्पणियाँ