Music

BRACKING

Loading...

कांग्रेस नेता एवं अटेर के पूर्व विधायक हैंमंत कटारे ने श्री पीताम्बरा पीठ पहुंचकर की पूजा अर्चना।

दतिया न्यूज,,
कांग्रेस नेता एवं अटेर के पूर्व विधायक हैंमंत कटारे ने श्री पीताम्बरा पीठ पहुंचकर की पूजा अर्चना।  दतिया, 10 अप्रैल 2019 बुधवार को कांग्रेस नेता एवं अटेर के पूर्व विधायक हैंमंत कटारे ने श्री पीताम्बरा पीठ पहुंचकर की पूजा अर्चना। दतिया आगमन पर पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष गिन्नी राजा, डा.महेन्द्र चऊदा, NSUI जिलाध्यक्ष अभिषेक तिवारी, महिपाल सिंह गुर्जर, युवा नेता नरेन्द्र गुर्जर, भानु ठाकुर, विनोद समाधिया आदि नेताओं ने किया पूर्व विधायक कटारे का स्वागत।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ