Music

BRACKING

Loading...

सर्किट हाउस रोड स्थित बगीचे में जामुन के पेड़ पर बिजली गिरी, जिससे एक मासूम बेटा, मां और महिला की सास बाल बाल बच गए। 14 May 2019

शिवपुरी  मौसम के अचानक बदलाव के बाद सोमवार को जिले के कई स्थानों पर तेज धूप ओझल होने के बाद आंधी, तेज हवा के साथ बारिश हुई। नगर सहित खनियांधाना, हिम्मतपुर आदि जगहों पर बारिश होने की जानकारी मिली। कुछ केन्द्रों पर गेहूं भीगने की भी जानकारी मिली है। तेज गर्मी से लोगों ने राहत महसूस की। इधर मौसम विभाग के अनुसार आंधी, पानी के साथ बिजली चमकना थी। यह चेतावनी सही साबित हुई। नगर के सर्किट हाउस रोड स्थित बगीचे में जामुन के पेड़ पर बिजली गिरी, जिससे एक मासूम बेटा, मां और महिला की सास बाल बाल बच गए। जिस पेड़ पर बिजली गिरी, उससे पांच फीट की दूरी पर झोपड़ी में तीनों मौजूद थे। तेज आवाज के साथ बिजली गिरी, जो पेड़ की डाली को काटते हुए जमीन में जा समाई। पास की झोपड़ी में तीन साल का लव, उसकी मां पुष्पा, सास कुसुम सो रहे थे। जो आवाज सुनकर जाग गए। कुसुम ने कहा कि हमारी रक्षा भगवान ने की। पुष्पा ने कहा कि आज तो भगवान ने बचा लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ