Music

BRACKING

Loading...

अनाज मण्डी शिवपुरी में कर्मचारियों मनमानी, मंडी सचिव का नहीं मंडी की ओर ध्यान | May 14, 2019



शिवपुरी। शिवपुरी अनाज मण्डी में इन दिनों वैसे तो मंडी सचिव के द्वारा गेट पर दो कर्मचारी तैनात कर दिए हैं जिससे राजस्व की वसूली बढ़ चढ़ कर हो रही थी। लेकिन जैसे ही मंडी सचिव  साहब ने पदभार संभाला है तब से लगातार मंडी की आया का ग्राफ कम होता चला जा रहा है।

अनाज मण्डी में पदस्थ कर्मचारी रोड पर दो नम्बर में माल जमकर तुलवा रहे हैं इन कर्मचारियों को और कोई नहीं वल्कि मण्डी सचिव की सह है कई बार मण्डी सचिव को मौखिक रूप से अवगत करा दिया गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई है इससे साफ  नजर आता है कि मण्डी सचिव भी भ्रष्टाचार करवाने में महारथ हांसिल कर रहे हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ