Music

BRACKING

Loading...

डोल शोभायाञा के साथ निकले 57 विमान ,लाखों याञीयों ने किऐ दर्शन

बारां शहर में सोमवार को हाडौती की प्रसिद्ध डोल शोभायाञा का आयोजन किया गया ।
इसमें 57 देव विमान शोभायाञा में आलौकिक आभा बिखेरते रहे ।इसके अलावा पूजन के लिए अद्भुत ढंग से सजाए विमानों में  देव प्रतिमायों के दर्शन के लिए मन में उल्लास लिए लाखों भक्त  उमड़ पड़े । शोभायाञा में शामिल 9 अखाडों में हैरत अंगेज करतब दिखाकर लोगों को रोमांचित कर दिया ।डोल मेला तालाब की पाल पर शाम को जलवा पूजन किया साथ ही महाआरती का आयोजन किया गया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ