Music

BRACKING

Loading...

थाना प्रभारी सतनवाड़ा की धमाकेदार कार्यवाही 61000 रुपए की अवैध शराब व एक मारुति वेन को जप्त की।

थाना प्रभारी सतनवाड़ा की धमाकेदार कार्यवाही 61000 रुपए की अवैध शराब व एक मारुति वेन को जप्त की।

शिवपुरी पुलिस ने  अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 61000 रुपए की अवैध शराब व एक मारुति वेन को जप्त किया ।

पुलिस अधीक्षक शिवपुरी   श्री राजेश सिंह चंदेल के  निर्देशन में   दिनांक 28-29.9.19 की रात को थाना सतनबाड़ा द्वारा अवैध  शराव के खिलाफ कार्यबाही करते हुए 49 बोतल अंग्रेजी, 246 क्वाटर देशी शराव  व एक मारुति वेन को जप्त किया।

दिनांक 28-29.9.19 की रात को थाना प्रभारी सतनवाड़ा को मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति नरवर तरफ से एक मारुति वैन नंबर MP07 BA 1086 में अवैध शराव भरकर ले जा रहा है । सूचना पर से थाना प्रभारी सतनवाड़ा द्वारा बरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया, अवगत कराने पर से  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गजेंद्र सिंह कंवर एवं एसडीओपी शिवपुरी  श्री  शिव सिंह भदोरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सतनवाड़ा पुलिस टीम बनाकर नरवर रोड पर रवाना हुए, मड़ीखेड़ा के पास पहुँचकर चैकिंग शुरू की तो देखा कुछ देर बाद एक मारुति वैन आती दिखी जिसे हमराह फोर्स की मदद से रोका, अंधेरे का फायदा उठाकर चालक जंगल की ओर भाग गया, वैन को चैक करते तो उसमें से अवैध शराब की 49 बोतल अंग्रेजी 246 क्वाटर देशी के मिले । जप्तसुदा शराव व मारुति वैन को लेकर थाने लाये । फरार आरोपी की तलाश जारी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ