शिवपुरी। एंटी करप्शन न्यूज़
शहर में श्री गणेश सांस्कृतिक समारोह समिति के बैनर तले हर साल अनंत चौदस पर गणेश महोत्सव का आयोजन किया जाता है। पहले दिन स्टेज कार्यक्रम होते हैं, जबकि दूसरे दिन चल समारोह निकाले जाते हैं। इस बार व्यापक तैयारियों के बाद नगर को दुल्हन की तरह सजाया गया था। गुरुवार शाम अचानक बारिश शुरू हुई, जो रात 12 बजे तक होती रही। नतीजे में देर से शुरू हुआ कार्यक्रम सुबह 7 बजे तक जारी रहा। स्टेज कार्यक्रम बारिश आते ही सुबह 7 बजे खत्म हो गया, लेकिन उसके बावजूद झांकियां निकाली जाती रही। शहर में इंदौर की तर्ज पर गणेश महोत्सव समारोह के दौरान कई स्थानों पर श्रद्धालुओं के लिए पूडी, सब्जी, इमरती, कचौड़ी और तरह-तरह के व्यंजन शहर के लोग मुफ्त उपलब्ध कराते हैं। सैकड़ों महिला पुरुष शाम ढलते ही घरों से निकल आते हैं और देर रात तक इस आयोजन में शामिल होते हैं। इस बार बारिश ने खलल डाला, बावजूद इसके सुबह 7 बजे कस्टम गेट मुख्य समारोह स्थल पर बड़े पैमाने पर भीड़ नजर आई। यहां स्टेज के सामने लोग जमा थे। सामने से झांकियां निकल रही थीं। लगातार झांकियां निकलने का सिलसिला जारी रहा लेकिन इसी बीच जोरदार बारिश शुरू हुई तो गणेश मूर्ति और झांकियों को लोगों ने ढक दिया। पुलिसकर्मी और महिला, पुरूष, बच्चे पानी से बचने के लिए एक किनारे पर खड़े नजर आए लेकिन उत्साह में कोई कमी नजर नहीं आ रही थी।
पचावली पुल के ऊपर से बह रहा था पानी, जान जोखिम में डाल किया गणपति का विसर्जन
अनंत चौदस के साथ ही गणपति विसर्जन का सिलसिला शुरू हो गया था। गुरुवार को देर रात जहां लोगों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित भंडारों का आयोजन किया था। इसके बाद गणपति प्रतिमाओं को विसर्जन के लिए ले जाया गया। शुक्रवार की सुबह पचावली में ऐसा ही नजारा सामने आया यहां बीते रोज हुई बारिश के बाद से सिंध नदी में उफान बना हुआ है और शुक्रवार सुबह पुल पर 4 से 5 फीट ऊपर से पानी जा रहा था। उसके बाद भी लोग जान जोखिम में डालकर यहां गणपति विसर्जन करते देखे गए। इतना ही नहीं कई लोग ट्रैक्टर ट्रॉली से गणपति प्रतिमाओं को लेकर आए। 4 से 5 फीट पुल के ऊपर से बह रही सिंध नदी में पानी के बहाव में ट्रैक्टर ट्रॉली खड़ी कर गणपति का विसर्जन कराया गया।
गौरी गणेश कुंड में सफाई करते नजर आए बच्चे
गौरी गण्ेश कुंड में गुरुवार रात तक गणपति विसर्जन का सिलसिला चला, जो शुक्रवार की सुबह तक जारी रहा। इस दौरान यहां तैनात सफाईकर्मी को कुंड की सफाई करनी थी, लेकिन वह अपने परिवार के बच्चों और आस पड़ोस के लोगों को ले आया और बिना किसी सुरक्षा के इंतजाम इन बच्चों ने गौरी गणेश कुंड को साफ किया। इसके बाद छोटी मूर्तियों को गौरी गणेश कुंड और बड़ी मूर्तियों को घसारई सहित सिंध में अमोला पुल पर विसर्जित किया गया।
रन्नाौद में बड़े हर्षोल्लास से दी बप्पा को विदाई
रन्नाौद कस्बे में भी गणेश महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। पायगा वाली माता मन्दिर पर झांकिया एकत्रित हुई। फिर पायगा वाली माता से चल समारोह शुरू हुआ। जो बस स्टैंड होते हुए अस्पताल रोड जा पहुंचा ढोल नगाड़ों के बीच डीजे की धुन पर लोग नाच रहे थे। गणपति बप्पा की जय जयकार कर रहे थे। चल समारोह तिवारी मोहल्ला, इमामबाड़ा, बौहरे मोहल्ला, भूरा सेठ की दुकान पर कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया साथ ही वहां से होते हुए फिर सदर बाजार पर भी अखाड़े के कलाकारों ने प्रदर्शन किया। इस तालाब पर गणपित प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। इस दौरान तालाब पर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था भी मौजूद थी।
0 टिप्पणियाँ