बिर्रा-दस दिवसीय गणेश उत्सव का समापन यज्ञ-हवन के साथ सम्पन्न हो गया।इसी कडी में बिर्रा थवाईत मुहल्ला में पं.जितेन्द्र तिवारी द्वारा विधिवत पूजन-अर्चन व यज्ञ-हवन कराया गया।दोपहर समय मृदंग की थाप पर किर्तन भजन करते हुए समस्त महिलाओं और पुरूषों के साथ विध्नहर्ता गणेशजी की की प्रतीमा का विसर्जन घनवासागर तालाब में पूजा अर्चना कर किया गया।तत्पश्चात खीर-पूडी प्रसाद वितरण किया गया।इस अवसर पर मुख्य यजमान जवाहिर नामदेव, कुलकीत साहू,रामनारायण थवाईत, श्रवणकुमार थवाईत, राजकुमार थवाईत, भागवतप्रसाद नामदेव, नरेन्द्र केशरवानी, विजय थवाईत, दिनेश थवाईत, शुभम थवाईत, राजकुमार थवाईत,देवेन्द्र नामदेव,प्रहलाद साहू,जयकुमार थवाईत, मोहनलाल कटकवार, शिवम केशरवानी, पिंटू नामदेव,गोलू नामदेव,संजय केशरवानी,राजेश सोनी,मोनू साहू सहित मुहल्ले की महिला श्रद्धालु भारी संख्या में शामिल होकर गणपति बप्पा मोरिया-अगले बरस तू जल्दी आ....के जयघोष से गजानन की प्रतीमा का विसर्जन किया गया।
0 टिप्पणियाँ