Music

BRACKING

Loading...

छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ का ब्लाक अध्यक्ष बने बुद्धेश्वर कुमार कश्यप

फाइल फोटो-बुद्धेश्वर कुमार कश्यप

बिर्रा-:दिनांक 4 अगस्त को देवांगन धर्मशाला भटगांव में शाम 4 बजे छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ की बैठक आयोजित हुआ। छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ की ब्लाक अध्यक्ष के रूप में बुद्धेश्वर कुमार कश्यप को सर्व सम्मति से चुना गया। साथ ही महिला प्रकोष्ठ से ब्लाक अध्यक्ष के लिए श्रीमती गंगा पटेल का नाम तथा तहसील अध्यक्ष भटगांव के लिए मूलचंद देवांगन को सर्व सम्मति से प्रस्तावित किया गया।छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के ध्येय वाक्य राष्ट्र हित,शिक्षा हित,विद्यार्थी हित तथा शिक्षक हित को चरितार्थ करने के लिए सभी शिक्षक के द्वारा सहमति व्यक्त किया गया। छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ में नए जिम्मेदारी सौंपने जाने पर अध्यक्ष बुद्धेश्वर कुमार कश्यप ने कहा कि शिक्षक संघ की अपनी पहचान होती है। शिक्षा के हित में लगातार काम करना है। इसमें सभी का सहयोग की आवश्यकता होगी। संघे शक्ति कलियुगे का भाव चरितार्थ करने की बात कही गई।

     इस अवसर पर छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के संरक्षक बी एल चंद्राकर,जिला अध्यक्ष रामकुमार साहू,सचिव योगेंद्र कुमार पड़वार,मुकेश कुमार राकेश,मलेचराम खूंटे,बुद्धेश्वर कश्यप,संतोष श्रीवास,योगेश साहू,महेंद्र साहू,चुनुक राम जटवार, चूड़ामणि साहू,मूल चंद देवांगन,जितेंद्र गिरी गोस्वामी,तुलसी देवांगन,प्रसन्न चंद्रा,महेश पटेल,डाबर सिंह साहू,कमलेश्वर प्रसाद साहू,भागवत साहू,गंगा पटेल,महेंद्र साहू आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ