*(गांधी व शास्त्री जयंती पर जनजागृति कार्यक्रम सम्पन्न)*
*✒शा उ मा शा अमोरा अकलतरा में आज दिनांक 02.10.19 को महात्मा गाँधी की 150 वी जयंती एवम शास्त्री जी के जयंती के उपलक्ष्य में स्वछता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम के तहत छात्रों ने विद्यालय परिसर की सफाई की एवम स्वछता अभियान की रैली निकाली । इस कार्यक्रम में विद्यालय के वरिष्ट व्याख्याता श्रीमती शकुन सिदार , प्राचार्य श्री आशीष मिश्रा जी , के द्वारा गांधी एवम शास्त्री जी के महान आदर्श , सत्य ,अहिंसा ,के सिद्धांतों को प्रेरणा सहित अपने मे समाहित की बात किया गया ।कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार यादव के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य एवं भारत विकास पर बच्चो का ध्यानाकर्षण किया गया । विद्यालय के बच्चो के द्वारा हेंड पम्प के समीप स्थायी सोखता गड्ढे का निर्माण स्वयम के श्रम दान से किया गया , बच्चो के द्वारा प्लास्टिक उन्मूलन पर गाँव से प्लास्टिक इकट्ठा किया गया रैली के माध्यम से जन जागरूकता लाना का प्रयास सफल रहा कुपोषण पर घरों में चर्चा किया गया नागरिकों ने प्लास्टिक उन्मूलन , कुपोषण , स्वछता में अपना पूर्ण योगदान देने विश्वास दिलाया ।स्वयं सेवकों के द्वारा रंगोली चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर भाग लिया गया ।अंत मे कुपोषण एवम एनीमिया से मुक्ति का संकल्प वाचन शपथ दिलाया गया ।रैली में श्री पुरबल प्रसाद देवांगन व्याख्याता गणित , श्री आशीष मिश्रा प्राचार्य , श्री आर के कैवर्त रा से यो सहयोगी शिक्षक , संजय कुमार यादव कार्यक्रम अधिकारी उपस्थित रहें ।*
*✒शा उ मा शा अमोरा अकलतरा में आज दिनांक 02.10.19 को महात्मा गाँधी की 150 वी जयंती एवम शास्त्री जी के जयंती के उपलक्ष्य में स्वछता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम के तहत छात्रों ने विद्यालय परिसर की सफाई की एवम स्वछता अभियान की रैली निकाली । इस कार्यक्रम में विद्यालय के वरिष्ट व्याख्याता श्रीमती शकुन सिदार , प्राचार्य श्री आशीष मिश्रा जी , के द्वारा गांधी एवम शास्त्री जी के महान आदर्श , सत्य ,अहिंसा ,के सिद्धांतों को प्रेरणा सहित अपने मे समाहित की बात किया गया ।कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार यादव के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य एवं भारत विकास पर बच्चो का ध्यानाकर्षण किया गया । विद्यालय के बच्चो के द्वारा हेंड पम्प के समीप स्थायी सोखता गड्ढे का निर्माण स्वयम के श्रम दान से किया गया , बच्चो के द्वारा प्लास्टिक उन्मूलन पर गाँव से प्लास्टिक इकट्ठा किया गया रैली के माध्यम से जन जागरूकता लाना का प्रयास सफल रहा कुपोषण पर घरों में चर्चा किया गया नागरिकों ने प्लास्टिक उन्मूलन , कुपोषण , स्वछता में अपना पूर्ण योगदान देने विश्वास दिलाया ।स्वयं सेवकों के द्वारा रंगोली चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर भाग लिया गया ।अंत मे कुपोषण एवम एनीमिया से मुक्ति का संकल्प वाचन शपथ दिलाया गया ।रैली में श्री पुरबल प्रसाद देवांगन व्याख्याता गणित , श्री आशीष मिश्रा प्राचार्य , श्री आर के कैवर्त रा से यो सहयोगी शिक्षक , संजय कुमार यादव कार्यक्रम अधिकारी उपस्थित रहें ।*
0 टिप्पणियाँ