शिवपुरी शहर की नवाब साहब रोड़ पर निवास करने वाली बृजेश्वरी पत्नि प्रदीप मिश्रा ने बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी से डॉ. पीके जैन एचओडी आर्ट एण्ड कॉमर्स विश्वविद्यालय हमीदिया के सानिध्य में भारत में बैंकों में संविलियन का विश्लेषणात्मक अध्ययन (भारतीय स्टेट बैंक एवं स्टेट बैंकऑफ इंदौर के विशेष संदर्भ में) अध्ययन कर पीएचडी की उपाधि हांसिल की हैं। श्रीमती बृजेश्वरी मिश्रा शिवपुरी के महेश गौतम मीसाबंदी माता श्रीमती मंजू बाला गौतम की पुत्री हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय गुरू, माता-पिता, ससुर अरूण मिश्रा, सास कुसुम मिश्रा को दिया हैं। श्रीमती बृजेश्वरी मिश्रा मिली पीएचडी की उपाधि पर उनके भाई भारत गौतम भाजपा नेता के ईष्ट मित्रों, परिजनों एवं गुरूजनों ने उन्हें बधाई दी हैं।
0 टिप्पणियाँ