*जांजगीर- ठाकुर छेदीलाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जांजगीर के हॉकी खिलाड़ियो ने अपने महाविद्यालय में अच्छा प्रदर्शन कर अपना नाम चयन सूची में बेकरार रखा ! जो कि आज 5 अक्टूबर को होने वाले बिलासपुर में आयोजित इंटर कॉलेज पुलिस ग्राउंड में अभी खेल का प्रदर्शन करेंगे!जिसमें टीसीएल कॉलेज के छात्र भैय्या तिलेश चंद्रा, महेश्वर साहू,राज,योगेश,पुष्पेन्द्र, प्रांजल,विक्रम,नवीन,सूर्योदय,ललित,अभिषेक,प्रेम,प्रवीण,चयन होने पर खेल अधिकारी श्री आर जी राठौर,प्राचार्य डॉ. श्री संतोष अग्रवाल सहित महाविद्यालय परिवार ने बधाई दी!!*
0 टिप्पणियाँ