Music

BRACKING

Loading...

*बीएसी (मैथ्स) अंतिम एवं द्वितीय वर्ष के छात्र -छात्राओं के द्वारा दिया गया फ्रेशर पार्टी*

*(छात्र -छात्राओं में रही बड़ी उत्साह)*

*जांजगीर - ठाकुर छेदीलाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जांजगीर में बीएसी (मैथ्स) अंतिम व द्वितीय वर्ष के द्वारा नवप्रवेशी छात्र - छात्राओं को 4 अक्टूबर दिन शुक्रवार को फ्रेशर पार्टी दिया गया! कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के द्वारा दीपप्रज्वलित और सरस्वती वंदना कर किया गया ! कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री आर.जी.खूंटे, श्री महंत सर जी,श्रीमती रश्मी शर्मा,प्रवीण सिंह,अभिषेक,मिथिलेश,सहित छात्रसंघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष कु.सोनल मित्तल ,उपाध्यक्ष अनवारूल हेंक,सचिव कु.प्रांजली शर्मा,सहसचिव कु.पूनम साहू उपस्थित थे! कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथि श्री आर.जी. खूंटे ने छात्र - छात्राओं को अच्छा से पढ़ाई करते हुए आगे बढ़ने के लिए कहा इसी तरह श्रीमती रश्मी शर्मा सहित सभी अतिथि ने अपना अपना बात रखा! सभी नवप्रवेशी छात्र -छात्राओं को तिलक लगाकर स्वागत किया गया! इस फ्रेशर पार्टी कार्यक्रम में श्री राधे इंटरप्राइजेज के संचालक योगेश्वर राठौर के द्वारा मिस फ्रेशर और मिस्टर फ्रेशर दिया गया ! मिस फ्रेशर जागृति साहू और मिस्टर फ्रेशर संजय कुमार को दिया गया ! इस कार्यक्रम के बीच छात्र-छात्राओं द्वारा प्रेरणा गीत,भाषण और डांस प्रस्तुत किया गया! कार्यक्रम का संचालन बीएसी (मैथ्स) अंतिम वर्ष के छात्र भइय्या राहुल अग्रवाल और उर्वशी दिनकर के द्वारा किया गया! इस शुभ अवसर पर दीपक उपाध्याय,आकाश अग्रवाल,कोमल,देवेंद्र,गजानंद,सूरज,भगत,आशुतोष, यशवंत,दिनेश,महेश्वर,हेमंत,अजाद,शुभम,लव,आरती मनसर,नीलू,शुमान्शी, शुभांगी,क्षमा,सहित बड़ी संख्या में छात्र -छात्राएं उपस्थित थे !*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ