
- छावनी में तब्दील हुआ गांव,क्षत्रिय समाज में आक्रोश की लहर।
- लाइसेंस के साथ परिवार जन को नॉकरी की मांग।
शिवपुरी। मामले में पुलिस ने पीड़ित ठाकुर परिवार की शिकायत पर आरोपी नवल सिंग पाल, ब्रजेश बैरागी,मोनू पाल, महेश बैरागी,मुन्नालाल पाल, अशोक ओझा , हरिओम ओझा,देबेन्द्र बाथम, कुलदीप ओझा,भरत धाकड़,लोहेपाल का बड़ा लड़का के खिलाफ धारा 302,307,147,148,149 ताहि के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है। सभी आरोपी फिलहाल फरार बताए जा रहे है।वही अल सुबह पूरा पुलिस प्रशासन के साथ जिला अधीक्षक पहुंचे और शवों को गांव भिजवाया।वही मृतकों के घर अभी तक न तो कलेक्टर पहुंची न ही कोई जन प्रतिनिधि दिखाई दिया। जिसे लेकर समाज सहित आम लोगो मे आक्रोश है।
0 टिप्पणियाँ