Music

BRACKING

Loading...

अध्यक्ष पद का मतदान आज: छबडा: मांगरोल में निर्दलीय के भरोसे चेयरमैन तय होंगे

छबडा मांगरोल में मंगलवार को पालिकाध्यक्ष के लिए पार्षद मतदान करेंगे । कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दल बहुमत नहीं जुटा पाये है । ऐसे में निर्दलीय के भरोसे ही पालिकाध्यक्ष बनेगा ।
छबडा में कुल 35 वार्ड में से कांग्रेस के पास 15 पार्षद है और भाजपा के 8 पार्षद है । कांग्रेस को बहुमत के लिए 3 पार्षद और चाहिए  । वहीं भाजपा को पालिकाध्यक्ष के लिए 10 पार्षद और जुटाने होंगे  । अब आज मंगलवार को पालिकाध्यक्ष बनाने में निर्दलीय की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी ।
और ऐसा ही हाल मांगरोल के पालिकाध्यक्ष का है कांग्रेस 15 पार्षद के साथ पहले स्थान पर है वहीं भाजपा 13 पार्षद लेकर दूसरे नंबर पर रहा है। और यहाँ भी निर्दलीय ही तय करेंगे कि पालिकाध्यक्ष कौन बनेगा  । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ