*जितेन्द्र तिवारी & एकांश पटेल.... खबर ए प्रेस क्लब बिर्रा*
*(धान खरीदी पर किसानों की समस्या को लेकर किसान समस्या निदान पर हुई बैठक)*
*✒बिर्रा-समर्थन मूल्य पर धान खरीदी एक दिसंबर से प्रारंभ हो रही है।इसे लेकर छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने तैयारी लगभग पूरी कर ली है।इसी कडी में किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष चंद्रदेव महंत ने आज बिर्रा में कार्यकर्ताओं की बैठक ली जिसमें धान खरीदी में किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए बिर्रा में किसानों की समस्याओं के लिए किसान समस्या निदान केंद्र को लेकर बैठक ली गई।उन्होनें आश्वस्त किया सरकार अपने वादे के अनुसार 2500 रूपये में ही धान खरिदेगी अभी 18.15 रूपये फिर मार्च तक बाकी के 6.85 रूपये किसानों के खाते में जाएगी।साथ ही उन्होने कार्यकर्ताओं को बताया कि किसानों की समस्याओं पर सरकार तक पहुंचाकर निदान करने में सहयोग प्रदान करें।इस अवसर पर बिर्रा नगर अध्यक्ष देवचंद यादव,शत्रुघन निषाद , जितेंद्र तिवारी (वरिष्ठ पत्रकार छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस ), लक्ष्मी कर्ष, लक्ष्मी चौहान , रोहित बघेल , साकेत जांगड़े , जागेश्वर प्रसाद , शत्रुहन केंवट , मोहित राम साहू , अजय कुमार , मिथलेश कुमार, गौतम मनहर , राजेश बघेल , अर्जुन कुमार, कन्हैया पटेल एव अन्य लोग उपस्थित थे।*
*टीप फोटो संलग्न*
0 टिप्पणियाँ