Music

BRACKING

Loading...

आज से प्याज़ 60 रुपए किलो से विक्रय की जाएगी


चार काउंटर से 12 क्विंटल प्याज़ विक्रय की गई
 
    जिला कलेक्टर श्री तरुण पिथोडे के निर्देश पर शहर में चार प्याज काउंटरों पर विट्ठल मार्केट कोलार बीएचईएल पिपलानी तथा बैरागढ़ में  11 दिसंबर से प्रति किलो प्याज  70 रूपये से घटकर 60 रूपये प्रति किलो की दर से प्रति सदस्य 2 किलो विक्रय की जाएगी।           
      खुले बाजार में भी अच्छी गुणवत्ता की प्याज 80 तथा मध्यम 70 रुपए प्रति किलो  बिक रही है वाले समय में आष्टा तथा सागर से प्याज की आवक होने से प्याज के दाम और गिरने की संभावना है आज प्याज के काउंटर से 12 क्विंटल प्याज का विक्रय किया गया।
    जिला प्रशासन द्वारा प्याज व्यापारियों की बैठक ली गई तथा प्याज की नवीन स्टॉक सीमा थोक व्यापारी को एक समय में ढाई सौ क्विंटल तथा फुटकर व्यापारी को एक समय में 50 क्विंटल प्याज स्टॉक में रखने के निर्देश दिए गए तथा समस्त जानकारियां  जिला खाद्य कार्यालय को समय पर प्रस्तुत करने हेतु कहा गया लगाए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ