Music

BRACKING

Loading...

ब्लॉक प्रमुख पर धमकाने और गाली देने का आरोप लगाते हुए लामबंद हुए पंचायत सचिव

ब्लॉक प्रमुख पर धमकाने और गाली देने का आरोप लगाते हुए लामबंद हुए पंचायत सचिव

प्रमुख उरुवा के खिलाफ ब्लॉक के सभी पंचायत सचिवों ने मोर्चा खोल दिया है। सीडीओ और डीपीआरओ को ज्ञापन सौंपकर शिकायत करने के साथ ही सचिवों ने ब्लॉक प्रमुख के प्रतिनिधि के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।
पंचायत सचिवों ने सीडीओ हर्षिता माथुर व डीपीआरओ हिमांशु शेखर ठाकुर को दिए ज्ञापन में आरोप लगाया है कि पांच फरवरी को बीडीओ उरुवा ने ब्लॉक में बैठक बुलाई थी, मगर उन्हें मुख्यालय पर आयोजित बैठक के लिए जाना पड़ा। बैठक छह फरवरी के लिए स्थगित हो गई, लेकिन ब्लॉक प्रमुख दुर्गावती देवी के प्रतिनिधि व बेटे आनंद कुमार तिवारी उर्फ बबलू ने सभी पंचायत सचिवों को प्रमुख कक्ष में बुलाकर बैठक शुरू कर दी।

सचिवों का आरोप है कि प्रमुख प्रतिनिधि बैठक  के दौरान 14वां वित्त, राज्य वित्त एवं मनरेगा से प्राप्त धनराशि में दो फीसदी कमीशन देने के लिए दबाव बनाने लगे। उन्होंने विरोध जताया तो प्रमुख प्रतिनिधि ने ग्राम पंचायत अधिकारी अखिलेश चंद को जबरन कमरे में खींच कर गाली और पिर्टाई शुरू कर दी।
सचिवों का कहना है कि प्रमुख प्रतिनिधि पर कार्रवाई नहीं हुई तो वे हड़ताल के लिए बाध्य होंगे। ज्ञापन देने वालों में ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष अनीस चौधरी, पंचायत सचिव केएम दास, मुदस्सिर, दिलीप, उमेश, सदानंद, बृजभूषण, गोविंद, देवीदयाल, गंगा, विनोद आदि शामिल रहे।

आरोप बेबुनियाद हैं। मैंने किसी से कमीशन नहीं मांगा न ही किसी के साथ अभद्रता की। ब्लॉक के सभी पंचायत सचिव भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। इसी का विरोध किया तो सभी झूठी कहानी बना रहे हैं। - आनंद कुमार तिवारी, प्रतिनिधि, ब्लॉक प्रमुख उरुवा

प्रतिनिधि का निर्देश नहीं सुनेंगे अधिकारी-कर्मचारी: डीपीआरओ
डीपीआरओ हिमांशु शेखर ठाकुर ने बताया कि उरुवा का मामला संज्ञान में आया है। पंचायत सचिवों ने मुकदमा दर्ज कराने के लिए थाने में तहरीर दी है। ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी या विभाग का कोई भी कर्मचारी प्रधान या प्रमुख के प्र्रतिनिधि के आदेश-निर्देश को संज्ञान में नहीं लेगा। अगर कोई दबाव बनाएगा तो उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में उनकी और सीडीओ की तरफ से जल्द ही लिखित निर्देश भी जारी कर दिए जाएंगे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ