Music

BRACKING

Loading...

घरों में पानी पहुंचने से पहले डिस्ट्रीब्यूशन लाइन लीक shivpuri news


शिवपुरी. शहर के वार्ड क्रमांक-दो में स्थित विवेकानंद कॉलोनी ही एक मात्र ऐसी है, जहां पर 47 घरों में नल कनेक्शन किए गए। शुक्रवार की देर शाम जब कॉलोनी में सप्लाई शुरू की तो नलों से पानी आने की बजाय डिस्ट्रीब्यूशन लाइन लीक हो गई। अब कनेक्शन करने वाली टीम अपना काम छोडक़र लीकेज को सुधारने के लिए गडढा खोदकर बैठ गए।

गौरतलब है कि शिवपुरी शहर में सिंध जलावर्धन योजना के तहत अभी तक सिर्फ एक मात्र गांधी पार्क की टंकी की डिस्ट्रीब्यूशन लाइन की टेस्टिंग के बाद उससे संबंधित विवेकानंद कॉलोनी में नलों का कनेक्शन किया गया। इसमें जब 47 कनेक्शन हो गए तो शुक्रवार की शाम को पहली बार उन नलों में पानी देने के लिए डिस्ट्रीब्यूशन लाइन में सप्लाई शुरू की गई। जिन घरों में नल लग गए थे, वे परिवारजन खुश थे अब उनके घर में सिंध का पानी नल से आने लगेगा, लेकिन ऐसा हो नहीं सका, बल्कि नल सूखे ही रह गए क्योंकि उनके घरों तक पानी पहुंचने से पहले ही डिस्ट्रीब्यूशन लाइन लीक हो जाने से पानी बर्बाद हो गया। कॉलोनी तक डाली गई डिस्ट्रीब्यूशन लाइन दो जगह से लीक हो गई, जिसके चलते नलों तक पानी नहीं पहुंच पाया। इसे दुर्भाग्य ही कहेंगे कि पहले तो मेन पाइप लाइन लीक हो रही थी, लेकिन अब शहर में डाली गई डिस्ट्रीब्यूशन लाइन के पाइप भी लीक होने लगे हैं, ऐसे में सिंध का पानी घरों तक पहुंच पाएगा, इसमें संशय ही बना हुआ है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ