*एकांश पटेल & जितेंद्र तिवारी.... खबर ए प्रेस क्लब बिर्रा 9669803702*
*बिर्रा-राजीवगांधी शिक्षा मिशन द्वारा संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय बिर्रा में मां-बेटी सम्मेलन सम्पन्न हुआ।समारोह के मुख्य अतिथि हरिराम जायसवाल (सहायक जिला परियोजना अधिकारी),अध्यक्षता मणीलाल कश्यप(अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति बिर्रा),विशिष्ट अतिथि श्रीमती शशिबाई नंदलाल चौहान(सरपंच),एफ एल साहू,तोषण तिवारी, मनोजकुमार तिवारी, लखनलाल कश्यप, अरूणकुमार कश्यप, चंद्रशेखर तिवारी, सनद् वर्मा,शत्रुघन निषाद सहित पालकगण उपस्थित थे।बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।आभार अधीक्षिका पुष्पा पटेल ने किया।*
0 टिप्पणियाँ