शिवपुरी. जिले के इंदार थाना अंतर्गत ग्राम ऐजवारा रोड पर बुधवार की दोपहर एक कार पलटने से उसमें सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पीएम कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि युवक कार में सवार होकर ग्वालियर से अपनी ससुराल रायसेन जा रहा था और यह घटना हो गई। जानकारी के मुताबिक ग्वालियर के शिवाजी नगर आमखो निवासी देवेन्द्र (30)पुत्र दशरथ सिकरवार कार में सवार होकर अकेला ही शिवपुरी होते हुए रायसेन अपनी ससुराल जा रहा था। इसी दौरान इंदार थाना क्षेत्र के ग्राम ऐजवारा के पास अचानक से कार का संतुलन बिगड़ गया और रोड किनारे एक छोटी सी खाई में गिर गई। घटना में गंभीर रूप से घायल देवेन्द्र को डायल 100 बदरवास अस्पताल ले जा रही थी, तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
0 टिप्पणियाँ