शिवपुरी। भौंती थाने से 200 मीटर की दूरी पर कस्बे में सब्जी मंडी के पास रहने वाले एक रिटायर शिक्षक के साथ बीती रात अज्ञात 4 बदमाशों ने मारपीट कर लूट की घटना को अंजाम दिया। बदमाश शिक्षक के बक्से में रखे सोने-चांदी के जेवरात व 40 हजार रुपए नकदी लूट कर ले गए। लूटा गया माल करीब 10 लाख रुपए कीमत का बताया जा रहा है। घटना के 10 मिनिट बाद ही पीडि़त शिक्षक पुलिस थाने पहुंच गया और पूरी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने लूट का प्रकरण दर्ज न करते हुए केवल साधारण चोरी की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर मामले को चलता कर दिया। खास बात यह है कि एफआईआर में लूटे गए मालकी कीमत भी पौने तीन लाख रुपए ही पुलिस ने बताई है।
जानकारी के मुताबिक भौंती कस्बे में सब्जी मंडी के पास रिटायर शिक्षक कैलाश नारायण(80) पुत्र दीनानाथ जैन अकेले ही निवास करते हैं। उनकी पत्नी का कुछ साल पूर्व देहांत हो गया, जबकि उनका बेटा व बहू करैरा में निवास करते हैं। मंगलवार-बुधवार की रात कैलाश नारायण अपने घर में सो रहे थे। इसी दौरान अलसुबह करीब पौने तीन बजे चार बदमाशों ने शिक्षक के घर की शटर को उचकाया और अंदर घुस गए। सबसे पहले बदमाशों ने सो रहे शिक्षक को कब्जे में लिया और उसका मुंह बंद कर उसकी मारपीट की। इसके बाद पलंग के नीचे रखे बक्सें में से बदमाश सोने की पुतरिया, झुमकी 8, जंजीर पांच, चार सोने के हार, मंगलसूत्र 5, बाला 5, पांच अंगूठी सहित 40 हजार रुपए नकदी लूटकर मौके से फरार हो गए।
घटना के तुरंत बाद 3.15 बजे शिक्षक पुलिस थाने पहुंच गए, क्योंकि घटनास्थल से पुलिस थाना महज 200 मीटर की दूरी पर है। लुटे-पिटे वृद्ध शिक्षक ने पुलिस को पूरी आपबीती सुनाई, जिसके बाद पुलिस ने लूट का प्रकरण दर्ज न करते हुए महज चोरी का केस दर्ज करते हुए माल की कीमत मात्र पौने तीन लाख रुपए बताई। इधर शिक्षक का कहना है कि हमको नहीं पता पुलिस ने लूट की एफआईआर की है या चोरी की। शिक्षक का कहना था कि उसने पुलिस को पूरी घटना बताई थी, जिसमें बदमाशों द्वारा मारपीट व मुंह बंद करना भी बताया था, लेकिन फिर भी लूट की जगह चोरी की एफआईआर की। अब हम थाना प्रभारी से लूट की धाराएं बढ़ाने की बात करेंगे।
ब्याज पर लेन-देन का काम करता है शिक्षक
शिक्षक ने बताया कि वह कस्बे में लोगो को ब्याज पर थोड़ा-बहुत पैसा देने का काम करते हैं। इसी दौरान कुछ लोगों को उन्होंने गहने गिरवी रखकर पैसे दिए हैं। जो माल गया है उनमें वह जेवरात भी शामिल हैं जो कि गिरवी रखे हुए थे। इधर पुलिस भी इस मामले में ब्याज पर पैसे लेने वाले लोगों से जोडक़र देख रही है, क्योकि जिस तरह से घटना हुई है उसमें बदमाशों ने बहुत कम समय में ही सीधे उसी कमरे में बक्से को निशाना बनाया जिसमें माल रखा हुआ था।
घटना चोरी की है। इसलिए एफआईआर चोरी की हुई है। घटना के दौरान थोड़ा-बहुत शिक्षक का मुंह दबाने की बात सामने आई है, लेकिन लूट जैसी कोई घटना नही है।
अशोक बाबू शर्मा, थाना प्रभारी भौती
0 टिप्पणियाँ