*(मानस मर्मज्ञ स्व.फेकूलाल त्रिवेदी की स्मृति में)*
*✍बिर्रा-जय मां डोकरी दाई की पावनधरा ग्राम घिवरा के मानस मर्मज्ञ व रामलीला के डायरेक्टर स्व.फेकूलाल त्रिवेदी (गुरूजी) के वार्षिक श्राद्ध (मोक्ष कामना) निमित श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ 10 मार्च से निज निवास घिवरा में होगा। कथावाचक पं.रामकुमार शुक्ला होंगे।कथा का समय दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। आयोजन को लेकर श्रीमती इंदिरा बाई त्रिवेदी, श्रीमती कावेरी, रामपाल,श्रीमती रूपादेवी, कन्हैयालाल, रामगोपाल,हेमंत कुमार,सनत कुमार सहित परिवार के सदस्य जुटे हुए हैं।*

0 टिप्पणियाँ