*✍बिर्रा-कोविड-19 कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए धारा 144 और लाकडाउन होने के बाद भी लोग घर न रहकर बाहर निकल रहे हैं ।बाहर बेवजह घुमना नही छोड़ने के कारण अब शासन के निर्देशानुसार पुलिस सख्त रवैया अपना रहीं हैं।आज देर शाम बिर्रा पुलिस का फ्लैग मार्च गांव की गलियों में नजर आया।प्रेस क्लब बिर्रा का लोगों से आग्रह देश की हालात को समझते हुए शासन की नियमों का पालन करें।घर पर ही रहें- सुरक्षित रहें*
0 टिप्पणियाँ