Music

BRACKING

Loading...

कोरोना सकारात्म महिला खरगोन के बड़वाह क्षेत्र में पायी गयी

खरगोन जिले में 1 महिला निकली कोरोना से संक्रमित । लॉक डाउन की प्रक्रिया को सख्ति से लागू करने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा गया ।
इंदौर निवासी एक महिला जरीना बी दिनांक 15.03.2020 को बड़वाह स्थित जमात खाना में आयोजित समारोह में सम्मिलित हुयी थी । इसके बाद टावर बेडी स्थित अपने किसी रिश्तेदार के यहा गयी । वहाँ से वे बस द्वारा अपने गंतव्य पर चली गयी । उक्त महिला की 24.03.2020 को जांच करायी गयी जिसमे वे कोरोना संक्रमित पाई गई।  उक्त महिला के कोरोना वायरस से पीड़ित होने से क्षेत्र में संक्रमण की आशंका है जिससे कोरोना वायरस की गम्भीर स्थिति क्षेत्र में हो सकती है । इस गम्भीर स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए सम्पूर्ण जिले में लोक डाउन की प्रक्रिया को पूर्ण सख्ति से लागु किया जाना उचित होगा । अतः आवश्यक होगा की जिले में मुस्लिम समाज के साथ साथ अन्य समस्त समाजो की सामाजिक गतिविधियों को प्रतिबंधित किया जाना अत्यधिक आवश्यक है । ताकि आम जनता एक स्थान पर एकत्रित न हो सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ