इसका कारण बाजार में नशीली दवाइयां आसानी से मिल रही है और युवा पीढ़ी को अपनी चपेट में ला रही है ।।जानकारी के अनुसार कुछ रुपये की दवा ये नशेडी दो सो से लेकर तीन सो रुपये में खरीद कर स्मैक के साथ इसका सेवन कर रहे है । इसके अलावा अन्य नशे के साधन भी यहां बिक रहे है जो स्वास्थ के लिहाज से बेहद खतरनाक है। इस नशे की लत में कई लोग अपनी जान गवां चुके है और कई युवा अपना संतुलन खो चुके है ।
0 टिप्पणियाँ