मप्र शासन से हुई नियुक्ति पर किया पदभार ग्रहण
शिवपुरी- मध्यप्रदेश कमलनाथ सरकार द्वारा शिवपुरी जिले में पूर्व मंत्री एवं विधायक पिछोर के.पी. सिंह कक्काजू समर्थक जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष वासिद अली को जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या.शिवपुरी का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। इस मनोनयन पर कांग्रेस नेता वासिद अली ने मप्र कांग्रेस सरकार सहित अपने नेता केपी सिंह का आभार माना और विश्वास दिलाया कि वह कांग्रेस सरकार के इस मनोनयन के प्रति अपने कार्य को पूर्ण ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा के साथ पूर्ण करेंगें साथ ही जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के सतत विकास और सहकारी बैंक से जुड़े प्रबंधन को अग्रणीय लाने में अपनी भूमिका का निर्वहन करेंगें। इस अवसर पर वासिद अली के जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष मनोनीत के साथ ही कोर्ट रोड़ स्थित जिला सहारी केन्द्रीय बैंक पहुंचकर पदभार ग्रहण किया जहां वासिद अली के स्वागत में उनके नजदीकीजन, कांग्रेस नेता व मण्डी के व्यापारियों द्वारा पुष्पगुच्छ एवं माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद नव नियुक्त सहकारी केन्द्रीय बैंक अध्यक्ष वासिद अली एबी रोड़ स्थित गांधी सेवाश्रम पहुंचे और यहां गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया गया। इस दौरान बधाई देने वालों में जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीप्रकाश शर्मा, चन्द्रशेखर शर्मा चंदूबाबूजी, अशोक भार्गव, नरेन्द्र जैन भोला, सर्वेश अरोरा, एडवोकेट संजीव बिलगैया, असलम हुसैन, विक्की सरदार, जीतू ठाकुर, वीरेन्द्र शर्मा, नवनीत गुर्जर, के के खण्डेलवाल, राजेन्द्र गुर्जर, फरमान अली, इरशाद राईन, मदन शेजवार, शराफत राईन, जकी अहमद, शाहिद इकरार खान, सुरेंद्र यादव, नासिम पठान, आकाश शर्मा, शरीफ राईन, मोंटू तोमर, साबिर बाबूजी, परवेज कुर्रेशी, अशफाक खान, सादिक खान, राम यादव, भगवत शर्मा गुरू आदि सहित अन्य कांग्रेसजन शामिल रहे।
0 टिप्पणियाँ