Music

BRACKING

Loading...

खुदाई में मिली जैन मूर्ति, लोगों की जुटी भीड़

शिवपुरी। शहर के आईटीआई के पास में खुदाई के दौरान जैन धर्म से जुड़ी हुई मूर्तिया निकली है। यह जानकारी लगते ही वहां लोगों की भीड़ जुटना शुरू हो गई और इस तरह मूर्ति मिलने की खबर पर पुलिस भी सतर्क हुई और लोगों की इकटठ्ी भीड़ को दूर करने के लिए बैरीकेट लगाए गए। यह जानकारी जब शहर में फैली तो जैन समाज के बीच भी आदि-अनादिकाल की प्रतिमाऐं मिलने पर जैन समाज में खुशी की लहर व्याप्त हो गई और इस दौरान जैन समाज के लोग व शिवपुरी विराजे जैन मुनि भी मौके पर पहुंचे जहां भगवान आदिनाथ की प्रतिमाओं को देखकर वह आश्चर्यचकित हुए और इसे अनादिकाल से जुड़ी प्रतिमाऐं बताया। साथ ही पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से सभी मूर्तियां अपनी निगरानी में ले ली है और विषय-विशेषज्ञ बुलाकर इन प्रतिमाओं की खेाज-तलाशी की जाएगी कि यह मूर्तियां कैसे आई और कितनी पुरानी व कहां की है। कई लेाग जहां मूर्तियों को देखकर हाथ जोड़ते हुए नजर आए तो वहीं जैन समाज के लोग जैन स्तुति कर भगवान आदिनाथ को प्रणाम कर रहे थे। बताना होगा कि इन दिनों आईटीआई के साथ शासकीय निर्माण कार्य चल रहा है और यहां प्रतिदिन की भांति बुधवार के रोज भी खुदाई हो रही थी कि तभी खुदाई में जेसीबी के हाथों एक बड़ी पत्थर की मूर्ति टकराई जब उसे खोदा गया तो वहां जैन समाज की कई मूर्तियों के क्षत-विक्षत प्रतिमाऐं नजर आई। इन सभी को देखते ही तुरंत वहां लोगो का हुजूम उमडऩे लगा और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बताया गया है कि बुधवार सुबह जैसे ही आईटीआई क्षे ेत्र में सरकारी बिल्डिंग की नींव खुदाई का कार्य जे सी बी द्वारा चल रहा था तभी खुदाई के दौरान मूत्तियों जैसा प्रतीत हुआ। तब जाकर सूचना  प्रशासन को दी गई और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। मूर्ति देंखने से लगता है उक्त मूर्ति भगवान महावीर की है और जैन धर्म से जुड़ी हुई है। खुदाई के दौरान निकली मूर्तियों की सूचना लगते ही जैन समाज के लोगों का जमाबड़ा लगना शुरू हो गया है। खुदाई के दौरान निकली यह मूर्तियां कितने वर्ष पुरानी हैं इसकी जानकारी हेतु विशेषज्ञ बुलाये गये हैं। इस दौरान एसडीएम अतेन्द्र सिंह गुर्जर, एसडीओपी शिवसिंह भदौरिया सहित देहात पुलिस की टीम सुरक्षा के रूप में वहां तैनात रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ