लायन्स क्लब साउथ की वर्ष 2020-21 की नवीन कार्यकारिणी गठित
शिवपुरी-लायनवाद के अनुरूप पीडि़त मानवता का कार्य करने वाली सेवाभावी संस्था लायन्स क्लब ऑफ शिवपुरी साउथ की नवीन कार्यकारिणी वर्ष 2020-21 का गठन होली मिलन समारोह के रूप में आयोजित समारोह में किया गया। इस अवसर लायन्स क्लब साउथ के नवीन अध्यक्ष राकेश जैन (प्रेम स्वीट्स), सचिव सौरभ सांखला व कोषाध्यक्ष कृष्णमोहन अग्रवाल (काका) को सर्वानुमति से मनोनीत किया गया। इस मनोनयन की घोषणा लायन्स क्लब चेयरमैन समिति के प्रमुख चेयरमैन पवन जैन, सदस्य रविन्द्र गोयल, महिपाल अरोरा, पवन पीएस द्वारा की गई। जिस पर सभी लायनसाथियों द्वारा नवीन पदाधिकारियों का पुष्पगुच्छ एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया और बधाईयां दी गई। इस दौरान लायन्स क्लब साउथ अध्यक्ष बनाए जाने पर राकेश जैन ने सभी लायनसाथियों के बीच कहा कि वह दी गई इस महती जिम्मेदारी के प्रति कृतज्ञ है और सभी लायनसाथियों के साथ मिलकर लायनवाद के सिद्धांतों को पूर्ण किया जाएगा जिसमें सभी लायन साथी का सहयोग, मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देश अनुसार भी कार्य किया जाएगा। इसके साथ ही वर्ष 2020-21 की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा भी हुई जिसमें प्रथम उपाध्यक्ष रवि पोदद्दार, द्वितीय उपाध्यक्ष राजेश गुप्ता राम, तृतीय उपाध्यक्ष जितेन्द्र राणा, टेलट्विस्टर सुनील बिसानी, टैमर प्रवीण गुप्ता को शामिल किया गया। इसके साथ ही सह सचिव प्रवीण जैन बंटी, लाइजन ऑफिसर विवेक अग्रवाल को चुना गया। इस कार्यकारिणी के साथ-साथ लायनेस क्लब साउथ की नवीन अध्यक्ष की भी घोषणा की गई जिसमें अध्यक्षा श्रीमती सीमा गोयल, सचिव श्रीमती प्रियंका भार्गव को मनाया गया। आयोजन के अंत में सभी पदाधिकारियों का माला पहनाकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर जेानचेयरपर्सन मुकेश जैन, निवृत्तमान अध्यक्ष पारस जैन, सचिव पवन जैन नरवर, कोषाध्यक्ष हेमंत नागपाल, आलोक बिन्दल, मुकेशल, गोयल, अजीत जैन, पी. डी.सिंघल, राजेन्द्र शिवहरे, जयदीप माहेश्वरी, मयंक भार्गव, नरेन्द्र जैन भोला, रविन्द्र गोयल, गंगाधर गोयल, बृजेश गोयल बैराढ़ वाले,गिर्राज ओझा, निर्मल बंसल, दीपक अग्रवाल, गिर्राज ओझा , संदीप वर्मा, महेश एडवोकेट, नारायण राठौर, गोविन्द मित्तल आदि सहित अन्य लायन साथी मौजूद थे।
शिवपुरी-लायनवाद के अनुरूप पीडि़त मानवता का कार्य करने वाली सेवाभावी संस्था लायन्स क्लब ऑफ शिवपुरी साउथ की नवीन कार्यकारिणी वर्ष 2020-21 का गठन होली मिलन समारोह के रूप में आयोजित समारोह में किया गया। इस अवसर लायन्स क्लब साउथ के नवीन अध्यक्ष राकेश जैन (प्रेम स्वीट्स), सचिव सौरभ सांखला व कोषाध्यक्ष कृष्णमोहन अग्रवाल (काका) को सर्वानुमति से मनोनीत किया गया। इस मनोनयन की घोषणा लायन्स क्लब चेयरमैन समिति के प्रमुख चेयरमैन पवन जैन, सदस्य रविन्द्र गोयल, महिपाल अरोरा, पवन पीएस द्वारा की गई। जिस पर सभी लायनसाथियों द्वारा नवीन पदाधिकारियों का पुष्पगुच्छ एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया और बधाईयां दी गई। इस दौरान लायन्स क्लब साउथ अध्यक्ष बनाए जाने पर राकेश जैन ने सभी लायनसाथियों के बीच कहा कि वह दी गई इस महती जिम्मेदारी के प्रति कृतज्ञ है और सभी लायनसाथियों के साथ मिलकर लायनवाद के सिद्धांतों को पूर्ण किया जाएगा जिसमें सभी लायन साथी का सहयोग, मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देश अनुसार भी कार्य किया जाएगा। इसके साथ ही वर्ष 2020-21 की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा भी हुई जिसमें प्रथम उपाध्यक्ष रवि पोदद्दार, द्वितीय उपाध्यक्ष राजेश गुप्ता राम, तृतीय उपाध्यक्ष जितेन्द्र राणा, टेलट्विस्टर सुनील बिसानी, टैमर प्रवीण गुप्ता को शामिल किया गया। इसके साथ ही सह सचिव प्रवीण जैन बंटी, लाइजन ऑफिसर विवेक अग्रवाल को चुना गया। इस कार्यकारिणी के साथ-साथ लायनेस क्लब साउथ की नवीन अध्यक्ष की भी घोषणा की गई जिसमें अध्यक्षा श्रीमती सीमा गोयल, सचिव श्रीमती प्रियंका भार्गव को मनाया गया। आयोजन के अंत में सभी पदाधिकारियों का माला पहनाकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर जेानचेयरपर्सन मुकेश जैन, निवृत्तमान अध्यक्ष पारस जैन, सचिव पवन जैन नरवर, कोषाध्यक्ष हेमंत नागपाल, आलोक बिन्दल, मुकेशल, गोयल, अजीत जैन, पी. डी.सिंघल, राजेन्द्र शिवहरे, जयदीप माहेश्वरी, मयंक भार्गव, नरेन्द्र जैन भोला, रविन्द्र गोयल, गंगाधर गोयल, बृजेश गोयल बैराढ़ वाले,गिर्राज ओझा, निर्मल बंसल, दीपक अग्रवाल, गिर्राज ओझा , संदीप वर्मा, महेश एडवोकेट, नारायण राठौर, गोविन्द मित्तल आदि सहित अन्य लायन साथी मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ