Music

BRACKING

Loading...

रक्षक बनी भक्षक: जंगल से लकडी भरकर ले जा रहा ट्रेक्टर पकड़ा, भेंट पूजा ली और छोड दिया |


हार्दिक गुप्ता/कोलारस। भ्रष्टाचार का गढ बने फोरेस्ट विभाग के अधिकारी जिन्हें जंगल की कटाई को रोकने के लिए सरकार ने रखा है। परंतु कोलारस के फोरेस्ट कार्यालय में जब से नवागत रैंजर ने जॉइन किया है। तब से ही यह रैंज सुर्खियां बटौर रही है। भ्रष्टाचार को खुली छूट देने बाली फोरेस्ट की रैंजर ही जब भक्षक बन गई हो तो फिर यहां किससे उम्मीद की जाए। ऐसा ही एक मामला आज फिर कोलारस से आया है। जिसमें फोरेस्ट द्धारा अवैध कटाई कर लाई जा रही लकडी से भरे एक ट्रेक्टर को फोरेस्ट की टीम ने पकडा। परंतु ट्रेक्टर को लेकर न तो कोई शासकीय रजिस्ट्रर रंगा गया अपितु इस मामले को अनचाहे तरीके से रैंजर मेंडम ने निपटा लिया। 



इस मामले को लेकर जब डिप्टी रेंजर फरीद खान से बात की गई तो वह लकड़ी के पकड़े जाने को लेकर मुकर गए उनका कहना था कि हमारे द्वारा कोई लकड़ी की जब्ती की कार्रवाई नहीं की गई है। जबकि किसी के घर में घास में छिपाकर रखी हुई लकड़ी के फोटो मामले को साफ बयां करते हैं। जंगल में  कटे हुए वृक्षों के अवशेष उक्त घटना अभी भी प्रमाणित करते है। यह बात शिवपुरी समाचार डॉट कॉम नहीं बल्कि इनके फोटों रैंजर कतिका सिंह को यह बताने के लिए काफी है कि उनके क्षेत्र में किस तरह से जंगलों की कटाई की जा रही है।


https://www.anticorruptionews.com/

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ