Music

BRACKING

Loading...

जनपद सीईओ सहित चार लोग 1.90 लाख रुपए के साथ पकड़े


शिवपुरी/ विजयपुर. जनपद पंचायत विजयपुर के सीईओ सहित चार लोगों को विजयपुर थाना पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक लाख 90 हजार रुपए की राशि के साथ पकड़ा है। गाड़ी में मिली राशि कहां से आई, इस संबंध में जनपद सीईओ सहित चारों लोग प्रमाणिक जवाब नहीं दे सके। इसलिए पुलिस ने इस राशि को जब्त कर लिया।

विजयपुर थाना प्रभारी सतीश साहू ने बताया कि कस्बे के बस स्टैंड पर कोरोना चैक पोस्ट लगा है। जहां गुरुवार को चेकिंग के दौरान गसवानी तरफ से आ रही जनपद सीईओ विजयपुर अरविंद शर्मा की गाड़ी को चैक किया। गाड़ी में जनपद सीईओ के साथ तीन सचिव भी बैठे थे। जो ग्राम पंचायत चेटीखेड़ा, गसवानी, किशनपुरा के सचिव थे। गाड़ी में एक संदिग्ध बंडल दिखा। जिसे खुलवाया तो उसमें एक लाख 90 हजार रुपए मिले। पूछताछ करने पर चारों लोग राशि के संबंध में संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। इसलिए राशि को जब्त कर लिया और चारों को बयान दर्ज करने के बाद छोड़ दिया। मामले की जांच कर रहे है। इस संबंध में आयकर विभाग को भी पत्र लिखा जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ