Music

BRACKING

Loading...

पुलिस नहीं पकड़ पा रही कच्ची शराब तो महिला कमांडो ने कच्ची शराब पकड़ कर किया नष्ट


बम्हनीडीह - एक तरफ जहाँ पुरे देश में लाकडाउन चल रहा है साथ ही शराब की दुकानें भी बंद है एसे में शराब प्रेमी बिना शराब के नहीं रह पा रहे हैं अंग्रेजी व देशी शराब प्रेमी अब कच्ची महुआ शराब में रूची ले रहे हैं और इस वक्त बम्हनीडीह थाना क्षेत्र में जम कर कच्ची शराब बन रही है मगर ये सब पुलिस पकड़ से बाहर है इसी कड़ी में बम्हनीडीह थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कपिस्दा में महिला कमांडो ने न सिर्फ कच्ची शराब पकडा बल्कि उसे नष्ट भी कर दिया
प्राप्त जानकारी के अनुसार कपिस्दा महिला कमांडो शाम होते ही गाँव में घुमती है और गाँव के दोनों किनारो में खडी होकर गाँव में आने जाने वालो पर नजर रखती है ताकि गाँव में अवैध शराब की बिक्री न हो सके बुधवार को भी इसी तरह महिला कमांडो को गाँव के सोन नदी के किनारे 8 लिटर कच्ची महुआ शराब व 6 से 7 लिटर पास पकडा और इसकी सुचना बम्हनीडीह पुलिस को दिया गया बम्हनीडीह पुलिस मौके पर पहुची और शराब सहित पास को नष्ट किया मगर बनाने वाले मौके से फरार हो गए बम्हनीडीह पुलिस को खबर तक नहीं है कि उनके थाना क्षेत्र में कहाँ कहाँ कच्ची शराब बन रही है और पुरा थाना क्षेत्र इस वक्त कच्ची शराब के आगोश में समाया हुआ है शाम ढलते ही महफ़िल सजने लगती है ऐसे में गाँव का वातावरण तो खराब हो ही रहा है साथ ही साथ युवा पीढ़ी एक और लत को गले लगा रहा है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ